विद्युत पोल गिरने की भारी आशंका
उ.प्र.अपना व्यापार मँडल के प्रदेश प्रवक्ता अजय यादव ने बताया कि पाल तिराहा उपकेन्द्र के अन्तर्गत कैम्पबेल रोड पर काफी भीड़भाड़ वाले क्षेत्र मे एसकेजी...

X
उ.प्र.अपना व्यापार मँडल के प्रदेश प्रवक्ता अजय यादव ने बताया कि पाल तिराहा उपकेन्द्र के अन्तर्गत कैम्पबेल रोड पर काफी भीड़भाड़ वाले क्षेत्र मे एसकेजी...
- Story Tags
- Electric Pole
उ.प्र.अपना व्यापार मँडल के प्रदेश प्रवक्ता अजय यादव ने बताया कि पाल तिराहा उपकेन्द्र के अन्तर्गत कैम्पबेल रोड पर काफी भीड़भाड़ वाले क्षेत्र मे एसकेजी मेडिकल स्टोर के पास लोहे का बिजली पोल टूटा हुआ लगा है जो विभागीय अधिकारियों की लापरवाही को उजागर करता है ,उन्होंने कहा कि जानकारी देने के बावजूद उसे बदला नहीं जा रहा है बल्कि किसी बड़ी अनहोनी का विभागीय अधिकारी इँतजार कर रहे है।
पोल गिरने से कोई बड़ी घटना घटित हो सकती है।
प्रदेश प्रवक्ता अजय यादव ने कहा कि अगर जल्द ही पोल बदला नही गया तो अपना व्यापार मँडल के पदाधिकारियों द्वारा बिधुत विभाग के अधिकारियो के खिलाफ आन्दोलन करने के लिए बाध्य होना पडे़गा ।
Tags: Electric Pole
Next Story





