मरम्मत के चलते इस बार बदला रहेगा भंवरेश्वर मंदिर जाने का रास्ता
निगोहां लखनऊ।तीन जिलों की सीमा पर बसे पौराणिक भंवरेश्वर मन्दिर जाने का मुख्य मार्ग मरम्मत होने के चलते इस बार शिवरात्रि पर्व पर बंद रहेगा। शिवभक्तों...


निगोहां लखनऊ।तीन जिलों की सीमा पर बसे पौराणिक भंवरेश्वर मन्दिर जाने का मुख्य मार्ग मरम्मत होने के चलते इस बार शिवरात्रि पर्व पर बंद रहेगा। शिवभक्तों...
निगोहां लखनऊ।
तीन जिलों की सीमा पर बसे पौराणिक भंवरेश्वर मन्दिर जाने का मुख्य मार्ग मरम्मत होने के चलते इस बार शिवरात्रि पर्व पर बंद रहेगा। शिवभक्तों को भटपुरा चौराहे से अघैया गाँव होकर भंवरेश्वर मंदिर जाना पड़ेगा। मुख्य मार्ग में लगभग एक किलोमीटर सुदौली कस्बे तक आरसीसी रोड़ निर्माणाधीन है,जिसके कारण मार्ग पूर्णतया प्रतिबंधित है।
बीते लगभग दो सप्ताह से निगोहा भंवरेश्वर मार्ग पर भटपुरा चौराहे के पास चौपहिया वाहनों के आवागमन के लिए पूर्णतया प्रतिबंधित कर दिया गया है और मार्ग को परिवर्तित कर रखा गया है। ऐसे में बाइक,ट्रैक्टर व चौपहिया वाहनों को भटपुरा चौराहे से घूमकर अघैया जाने वाले मार्ग से होकर भंवरेश्वर मंदिर सहित उन्नाव,मौरावां, कालूखेड़ा,असरेंदा व कानपुर की ओर जाने वाले हल्के वाहनों को ही जाने दिया जा रहा है।
इसी मार्ग से 1 मार्च को महाशिवरात्रि के अवसर पर लगने वाले 15 दिवसीय मेले में लाखो की संख्या में शिवभक्त सई नदी के तट पर स्थित पौराणिक भंवरेश्वर मन्दिर पहुचकर जलाभिषेक करेंगे।