अधिकारियों की लापरवाही के चलते बेहिसाब समस्याएं नहीं हो रहा किसी का निराकरण
जहां पर सरकार साफ-सफाई, स्वास्थ्य व्यवस्था, में करोड़ों रुपए खर्च कर रही है वहीं पर अधिकारियों की लापरवाही नजर आते दिख रही राजधानी लखनऊ के बंथरा थाना...

जहां पर सरकार साफ-सफाई, स्वास्थ्य व्यवस्था, में करोड़ों रुपए खर्च कर रही है वहीं पर अधिकारियों की लापरवाही नजर आते दिख रही राजधानी लखनऊ के बंथरा थाना...
जहां पर सरकार साफ-सफाई, स्वास्थ्य व्यवस्था, में करोड़ों रुपए खर्च कर रही है वहीं पर अधिकारियों की लापरवाही नजर आते दिख रही राजधानी लखनऊ के बंथरा थाना क्षेत्र के अंतर्गत नगर पंचायत में कई गांव होने के बावजूद गंदगी का अंबार लगा हुआ है वहीं पर बंथरा में 65 सफाई कर्मियों की तैनाती की गई इसके बावजूद ना तो साफ सफाई और ना फागिंग हो रही है । वहीं पर बंथरा निवासी वरिष्ठ समाजसेवी लाल सिंह ने बताया की जब से बंथरा नगर पंचायत में आया है यहां पर बहुत बुरा हाल है ना तो कोई सफाई कर्मी सफाई करता है ना तो फागिंग हो रही है बंथरा अंबरपुर में गंदगी का अंबार लगा हुआ है यहां पर अधिकारी सफाई पर नहीं अपनी कमाई पर ध्यान दे रहे हैं ।
नगर पंचायत के अधिकारियों की लापरवाही के चलते बहुत बड़ी बीमारी का सामना करना पड़ सकता है । वहीं पर दरोगा खेड़ा निवासी पारसनाथ मेमोरियल एकेडमी प्रबंधक रावजी सिंह ने बताया की सरकार साफ-सफाई स्वास्थ्य व्यवस्था में करोड़ों रुपए खर्च कर रही है वहीं पर नगर निगम अधिकारियों की लापरवाही से सरोजिनी नगर क्षेत्र की समस्या का निदान नहीं हो पा रहा है । वहीं पर क्रिएटिव कान्वेंट के प्रबंधक योगेंद्र सचान ने बताया की शांति नगर में साफ सफाई की व्यवस्था का बुरा हाल है कालोनियों में जगह-जगह जलभराव होने हुआ गंदगी कूड़े कचरे के ढेर लगे होने के कारण वायरल और डेंगू ने तेजी से पांव पसारने शुरू कर दिए हैं , जिसके कारण इस कॉलोनी के कई लोग डेंगू की चपेट में आ चुके हैं । सरोजनी नगर कृष्णा लोक कॉलोनी निवासी राकेश कुमार सिंह पूर्व प्रधान संघ अध्यक्ष ने बताया कॉलोनी लखनऊ शहर के दक्षिणी क्षेत्र के बाहरी हिस्से (कानपुर रोड) के किनारे बनी यह काफी पुरानी कॉलोनी है ।
यह कॉलोनी विगत वर्ष तक सरोजिनी नगर विकासखंड के ग्राम सभा मिरानपुर पिनवट के अंतर्गत आती थी , किंतु विगत वर्ष शहरी क्षेत्र के किए गए परिसीमन में इस ग्राम सभा के सभी क्षेत्र को नगर निगम से जोड़ दिया गया है । यहां पर चिंता का विषय यह है कि जब तक यह क्षेत्र ग्राम सभा के अंतर्गत आता था यहां की निवर्तमान ग्राम प्रधान वंदना सिंह अपने कार्यकाल के समय तक पूरे क्षेत्र में साफ-सफाई व सभी विकास कार्यों का समुचित रूप से कार्य देखती थी । किंतु इस क्षेत्र को नगर निगम में शामिल किए जाने के बाद यहां पर किसी भी अधिकारी को साफ-सफाई अथवा किसी भी प्रकार के विकास कार्यों हेतु नियुक्ति न होने के कारण यहां की समस्या अधिक गंभीर होती जा रही है । इन स्थितियों में क्षेत्र में फैल रहे वायरल और डेंगू के प्रकोप से लोग एक एक कर प्रभावित होते जा रहे हैं किंतु यहां की समस्याओं का निराकरण होता नजर नहीं आ रहा । कॉलोनी में कई लोग डेंगू से पीड़ित है जो कई चिकित्सालय में भर्ती है जिन का इलाज चल रहा है आज तक नगर निगम व अन्य किसी के द्वारा भी एंटी लार्वा दवाइयों का छिड़काव नहीं कराया गया जिससे बीमारी के और ज्यादा बढ़ने की संभावना बढ़ रही है । पूरे ग्राम सभा क्षेत्र में सभी सड़कों पर जगह-जगह गड्ढे हो गए हैं जहां जलभराव हो गया है किंतु किसी भी प्रकार की समस्याओं का निराकरण नहीं हो रहा । इस ग्राम सभा क्षेत्र में 3 प्राथमिक व जूनियर विद्यालय हैं जहां पर शौचालयो की स्थिति अत्यंत दयनीय है जिनकी साफ सफाई न होने की वजह से गंदगी बाहर तक फैल रही है जिससे विद्यालयों में भी संक्रमण फैलने की संभावनाएं बढ़ रही हैं । यह स्थिति केवल 1 ग्राम सभा की ही नहीं है,जो भी ग्रामसभा नगर निगम में समायोजित की गई है वह सभी की स्थिति अनाथो जैसी हो गई है जिनकी कहीं कोई सुनने वाला नहीं है । मेरे द्वारा कई बार नगर निगम के जोनल अधिकारियों को शिकायत की गई किंतु आज तक किसी प्रकार की कार्यवाही नहीं हुई ।
नटकुर निवासी पूर्व प्रतिनिधि पवन सिंह ने बताया कि कई महीनों से खराब पड़े हैंडपंप की मरम्मत नहीं हो पा रही और नगर निगम आने से विकास का कार्य काफी कम हो गया है । वहीं पर हनुमान मंदिर बंथरा निवासी रानू सिंह ने बताया रोज शाम को कई किलोमीटर भीषण जाम लगता है जाम में कई एंबुलेंस गाड़ियां फंसी रहती हैं मरीज तड़पते रहते हैं लेकिन कोई पुलिसकर्मी जाम से निजात दिलाने के लिए नहीं पहुंचता है पुलिस अधिकारियों की लापरवाही के चलते जनमानस को बड़ी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है ।





