उत्तराखंड के सीएम तीन दिवसीय दौरे पर अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट पहुंचे-भाजपा कार्यकर्ताओं द्वारा हुआ जोरदार स्वागत

  • whatsapp
  • Telegram
उत्तराखंड के सीएम तीन दिवसीय दौरे पर अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट पहुंचे-भाजपा कार्यकर्ताओं द्वारा हुआ जोरदार स्वागत
X

सरोजनी नगर थाना क्षेत्र स्थित चौधरी चरण सिंह अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट पर बुधवार शाम करीब 4:30 बजे उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी का अपने तीन दिवसीय दौरे पर आगमन हुआ । जहां पर सैकड़ों की संख्या में उपस्थित भाजपा कार्यकर्ताओं द्वारा उनका भव्य स्वागत किया । एयरपोर्ट पर उनके स्वागत के लिए उत्तराखंड के उपस्थित कलाकारों द्वारा ढोल नगाड़े बजाकर जोरदार स्वागत किया। एयरपोर्ट से निकलकर उत्तराखंड के मुख्यमंत्री वीवीआइपी गेस्ट हाउस पहुंचेंगे जहां से करीब 5:30 बजे प्रदेश के राज्यपाल आनंदीबेन पटेल से शिष्टाचार मुलाकात करेंगे । मुलाकात के बाद राजभवन से उनका काफिला हनुमान सेतु स्थित हनुमान मंदिर पर जाएगा जहां पर स्थित हनुमान मंदिर में मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी पूजन अर्चन करेंगे ।

इसके बाद पुष्कर सिंह धामी लखनऊ विश्वविद्यालय के छात्रावास का भ्रमण भी करेंगे। चुनाव के ठीक पहले 3 दिन का उत्तराखंड के मुख्यमंत्री का दौरा काफी महत्वपूर्ण माना जा रहा है। राजधानी लखनऊ में उत्तराखंड के मूल निवासी काफी संख्या निवास करते है । पुष्कर सिंह धामी अपने इस दौरे से उत्तराखंड के मूल निवासियों का वोट बैंक भारतीय जनता पार्टी के पक्ष में करने का माहौल मनाएंगे । लखनऊ एयरपोर्ट पर उनका स्वागत करने वालों में विशेष रुप से भाजपा नेता दयाशंकर सिंह , बजरंगी सिंह बज्जू, महानगर युवा मोर्चा अध्यक्ष मानवेंद्र सिंह, मीडिया प्रभारी अभय उपाध्याय, आशीष कनौजिया चंदन, अभय सिंह, विकास राणा, आकाश कनौजिया, संजय तिवारी सहित सैकडो की संख्या में भाजपा कार्यकर्ता मौजूद रहे ।


Tags:    UttrakhandUP CMBJP
Next Story
Share it