वेटनरी फार्मेसी अधिकारी कहलायेंगे अब पशुपालन विभाग के वेटनरी फार्मेसिस्ट

  • whatsapp
  • Telegram
वेटनरी फार्मेसी अधिकारी कहलायेंगे अब पशुपालन विभाग के वेटनरी फार्मेसिस्ट
X

(वेटनरी फार्मेसी अधिकारी का पद नाम दिया जाएगा पदोन्नति के पदों की संख्या बढ़ाने का भी प्रस्ताव) निदेशक (प्रशासन एवं विकास )पशुपालन विभाग लखनऊ ने वेटनरी फार्मासिस्ट संघ की मांगों पर विचार के लिए शासन के निर्देशन में गठित पांच सदस्यीय उच्च स्तरीय विभागीय कमेटी की रिपोर्ट के आधार पर अन्य सभी विभागों के फार्मासिस्ट के पद नाम परिवर्तन के प्रस्ताव के अनुसार वेटनरी फार्मासिस्ट का पदनाम परिवर्तित कर वेटनरी फार्मेसी अधिकारी किए जाने की संस्तुति करते हुए सुसंगत प्रस्ताव शासन को प्रेषित किया है।

संघ के अध्यक्ष पंकज शर्मा प्रांतीय महामंत्री शारिक हसन खान एवं प्रांतीय प्रवक्ता शैलेन्द्र शर्मा ने संयुक्त वक्तव्य मे बताया कि कमेटी की रिपोर्ट के आधार पर निदेशक पशुपालन विभाग ने यह भी प्रस्तावित किया है कि प्रदेश में वेटनरी फार्मासिस्ट के पदोन्नति के अवसर बहुत कम हैं इसलिए प्रत्येक तहसील पर चीफ वेटनरी फार्मेसिस्ट तथा जनपद स्तरीय सदर अस्पताल व पाली क्लिनिक पर प्रभारी अधिकारी वेटनरी फार्मेसी की नियुक्ति की जाएगी। इससे सरकार पर किसी भी प्रकार का कोई वित्तीय व्यय भार नहीं होगा। संघ के प्रांतीय अध्यक्ष पंकज शर्मा प्रांतीय महामंत्री शारिक हसन खान एवं प्रान्तीय प्रवक्ता शैलेन्द्र शर्मा ने शासन के निर्देश पर गठित कमेटी के अध्यक्ष डॉ एसके अग्रवाल एवं कमेटी के सभी सदस्यों, डा जे पी वर्मा, संयुक्त निदेशक प्रशासन एवं डॉ एसके मलिक निदेशक प्रशासन एवं विकास का हार्दिक आभार व्यक्त करते हुए सरकार से अपील किया है कि इन गैर वित्तीय भार वाली मांगों पर सरकार शीघ्रता से शासनादेश जारी करें

जिससे कि वेटनरी फार्मासिस्ट उच्च मनोबल के साथ सरकार की महत्वपूर्ण गोवंश संरक्षण योजना में बढ़ चढ़कर अपने दायित्वों का निर्वहन कार्य करेगे ।

Next Story
Share it