गैलेक्सी मैरेज हाल पथरदेवा में मतदाता जागरूकता कार्यक्रम हुआ आयोजित

  • whatsapp
  • Telegram
गैलेक्सी मैरेज हाल पथरदेवा में मतदाता जागरूकता कार्यक्रम हुआ आयोजित
X

गैलेक्सी मैरेज हाल पथरदेवा में आयोजित विद्यालय प्रबन्ध समिति के अध्यक्ष, सचिव, एवं ग्राम प्रधान के ब्लाक स्तरीय संगोष्ठी एवं उन्मुखीकरण कार्यशाला में खण्ड शिक्षा अधिकारी गोपाल जी की अध्यक्षता में मतदाता जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया। शिक्षक संकुल उमाशंकर दृवेदी एवं बृजलाल यादव द्वारा मतदाता जागरूकता गीत प्रस्तुत किया गया। इस कार्यक्रम में दिनांक 21 अक्टूबर 2021 को पथरदेवा विकासखंड के समस्त जूनियर एवं संविलियन विद्यालयों में बच्चों के द्वारा स्लोगन प्रतियोगिता का आयोजन में सर्वश्रेष्ठ स्लोगन बनाने वाले प्रतिभागी दीप सिंह, बृजेश कुमार , कृष्णा प्रजापति, काजल, शिल्पा साहनी,आकाश कुशवाहा, नितेश प्रजापति एवं अंजलि को कार्यक्रम के मुख्य अतिथि पकहॉ के ग्राम प्रधान मुरारी मोहन शाही, खण्ड विकास अधिकारी आलोक कुमार सिंह, खण्ड शिक्षा अधिकारी गोपाल मिश्र, बाल विकास परियोजना अधिकारी सुषमा दुबे द्वारा प्रशस्ति पत्र दिया गया। स्वीप कार्यक्रम के तहत बेहतरीन कार्य करने के लिए आशीष कुमार, बृजलाल यादव, उमाशंकर तिवारी, अजय यादव, योगेंद्र कुशवाहा, राकेश मणि, ओमप्रकाश जायसवाल को निर्वाचन द्वारा प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया।स्वीप नोडल केशव प्रताप शाही द्वारा मतदाता जागरूकता सम्बन्धित स्लोगन का प्रदर्शन किया गया एवं उपस्थित समस्त जनों को मतदाता शपथ दिलाया गया। कार्यक्रम में शिक्षक प्रतिनिधि सफीक अहमद, रामबालक सिंह, नरेंद्र सिंह, रबिन्द्र यादव, करुणेश तिवारी, असरफ अली सहित ब्लाक के ग्राम प्रधान गण, विद्यालय प्रबन्ध समिति के अध्यक्ष एवं सचिव गण उपस्थित रहें ।

मतदाता जागरूकता के एक अन्य कार्यक्रम के अंतर्गत विकास खण्ड देसही देवरिया में आज दिनांक 13 दिसंबर 2021 दिन सोमवार को ब्लॉक संसाधन केंद्र देसही देवरिया के प्रांगण में मुख्य विकास अधिकारी के निर्देशन में चल रहे स्वीप कार्यक्रम का आयोजन किया गया। आयोजित कार्यक्रम में विद्यालय प्रबंध समिति एवं ग्राम प्रधानों की संयुक्त बैठक में सभी को इस बात की शपथ दिलाई गई कि विधानसभा निर्वाचन 2022 में 18 वर्ष पूर्ण कर चुके सभी नागरिकों का निष्पक्ष मतदान अवश्य कराया जाए। कार्यक्रम में समस्त विद्यालयों के प्रधानाध्यापक, संबंधित ग्राम प्रधान,विद्यालयों के विद्यालय प्रबंध समिति की संयुक्त कार्यशाला के माध्यम से पूरे ब्लॉक में मतदाता जागरूकता के व्यापक प्रचार-प्रसार पर सहमति बनी। इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में खंड विकास अधिकारी विनय कुमार द्विवेदी, विशिष्ट अतिथि खंड शिक्षा अधिकारी महेंद्र प्रसाद रहे। कार्यक्रम की अध्यक्षता उच्च प्राथमिक विद्यालय सहवा के एसएमसी अध्यक्ष फूल बदन सिंह ने की ।

इस अवसर पर मुख्य अतिथि द्वारा ब्लॉक के सभी ग्राम प्रधानों विद्यालय प्रबंध समिति के अध्यक्ष व अन्य लोगों को मतदाता शपथ दिलाई गई।

Next Story
Share it