बनकटा में मतदाता जागरूकता कार्यक्रम हुआ आयोजित

  • whatsapp
  • Telegram
बनकटा में मतदाता जागरूकता कार्यक्रम हुआ आयोजित
X

मुख्य विकास अधिकारी रवींद्र कुमार के निर्देशन में चलाए जा रहे मतदाता जागरूकता का आयोजन स्वीप कार्यक्रम एवं ''हमारा आंगन हमारे बच्चे'' कार्यक्रम के अंतर्गत आज बनकटा ब्लॉक में किया गया।

कार्यक्रम के दौरान महिलाओं को मतदान के लिए प्रोत्साहित करने की रणनीति पर चर्चा की गई। खंड शिक्षा अधिकारी सोनू कुमार ने आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं को मतदान की शपथ दिलाई एवं उन्हें गांव की अन्य महिलाओं को मतदान हेतु जागरूक करने के लिए प्रेरित किया। सीडीपीओ गोपाल सिंह ने कहा कि आंगनबाड़ी कार्यकर्तियों का विभिन्न योजनाओं के माध्यम से ग्रामीण महिलाओं से सीधा संपर्क है। उनका कर्तव्य है कि महिलाओं को ज्यादा से ज्यादा संख्या में मतदान प्रक्रिया में भागीदारी निभाने के लिए प्रेरित करे।

कार्यक्रम में समस्त एआरपी, स्वीप के ब्लाक नोडल राजीव मिश्रा, अरुणा मिश्रा, संजय उपाध्याय, हरीश चंद्र सिंह, केशव बिहारी मिश्रा, रामबली गुप्ता, लल्लन सिंह, प्रदीप कुमार गौतम, अवधेश प्रसाद, अरविंद कुमार, रमेश प्रसाद आदि सम्मिलित हुए।

Next Story
Share it