सुनील सिंह साजन का जोरदार स्वागत

  • whatsapp
  • Telegram
सुनील सिंह साजन का जोरदार स्वागत
X

ब्लॉक माल में आगामी चुनाव एम एल सी के संदर्भ में सभी जिलापंचायत व बी डी सी,प्रधानो को समाजवादी पार्टी के लोकप्रिय प्रत्याशी सुनील सिंह साजन के पक्ष में मतदान करने के लिए जनसभा का आयोजन किया गया । आयोजन में सुनील से साजन का फूल मालाओं से जोरदार स्वागत करते हुए जिताने की अपील की गयी ।

जिसमें समाजवादी पार्टी के वरिष्ठ नेता जिला अध्यक्ष जय सिंह जयन्त ,सुशीला सरोज पूर्व सांसद,इन्दल कुमार रावत पूर्व विधायक,राजबाला रावत,मोहन लाल रावत,सोनू कनौजिया, सी एल वर्मा,पन्नलाल रावत जिलापंचायत सदस्य,निहाल अहमद, सहित भारी तादाद में समाजवादी समाजवादी कार्यकर्ता शामिल रहे।

Tags:    Sunil Singh Sajan
Next Story
Share it