उतराखण्ड के पिथौरागढ़ में शहीद सम्मान यात्रा के दौरान पड़ोसी देशों को चेताया
पिथौरागढ़ के झोलाखेत में शहीद सम्मान यात्रा के दौरान पाकिस्तान का नाम लिए बिना आक्रमण के तौर पर सुधरने की चेतावनी देते हुए रक्षा मंत्री राजनाथसिंह ने...
पिथौरागढ़ के झोलाखेत में शहीद सम्मान यात्रा के दौरान पाकिस्तान का नाम लिए बिना आक्रमण के तौर पर सुधरने की चेतावनी देते हुए रक्षा मंत्री राजनाथसिंह ने...
- Story Tags
- Uttrakhand
- Pithoragarh
पिथौरागढ़ के झोलाखेत में शहीद सम्मान यात्रा के दौरान पाकिस्तान का नाम लिए बिना आक्रमण के तौर पर सुधरने की चेतावनी देते हुए रक्षा मंत्री राजनाथसिंह ने कहा कि हंमे सर्जिकल स्ट्राइक करना आता है ।भारत पड़ोसी धर्म निभाना जानता है।चीन की बढ़ती विस्तारवाद की स्वार्थी नीति का खंडन करते हुए चीन का नाम लिए बिना उसको संभल जाने की हिदायत दी।राजनाथसिंह ने चीन को अपरोक्ष रीति से कहा कि भारत शक्ति सम्पन्न है।पहले वाला भारत नही है।गौरतलब है कि चीन ने भारत के करीब चार किमी से ज्यादा जगह पर कब्जा कर सैनिको के लिए घर बनाया है।राजनाथसिंह ने कहा कि भारत कभी भी एक इंच जमीन पर नियत खराब नही करता है।नेपाल अच्छा पड़ोसी देश है।उसके साथ भारत के अच्छे रिस्ते करार दिया।
उतराखण्ड तपोभूमि वीरभूमि और देवभूमि बताते हुए कहा कि वन रेंक वन पेंशन की 40 साल से आ रही समस्या को मोदी ने सुलझाया है।उंन्होने कहा सरकार सैनिको के सम्मान के प्रति समर्पित है।रक्षा मंत्री ने पेंशन रिवाइज की बात चहते हुए 2024 में कोई भी व्यक्ति बिना घर का नही रहेगा।आयुष्मान भारत योजना का लाभ मिलेगा।भारत विकास के पथ पर गतिमान है।राजनाथसिंह ने उतराखण्ड से चीन और पाकिस्तान दोनों को चेतावनी देते हुए अपनी मर्यादा में रहने की नसीयत दी।भारत की तरक़्क़ी सातवे आसमान है।बात बात में भारत को धमकाने वाले देश चीन और पाकिस्तान है।जिंनकी नियत में खोट है।उनको कहा कि सुधरने का प्रयास करना चाहिए।