सैनिक स्कूल में चल रहे एनसीसी कैम्प में हुई हथियार प्रदर्शनी
लखनऊ । सदर स्थित सैनिक स्कूल में 20 यूपी गर्ल्स एनसीसी बटालियन के पांचवे दिन 300 गर्ल्स कैडेट को 15 प्रकार के विभिन्न इंफेंट्री हथियार दिखाए गए ।...
लखनऊ । सदर स्थित सैनिक स्कूल में 20 यूपी गर्ल्स एनसीसी बटालियन के पांचवे दिन 300 गर्ल्स कैडेट को 15 प्रकार के विभिन्न इंफेंट्री हथियार दिखाए गए ।...
लखनऊ । सदर स्थित सैनिक स्कूल में 20 यूपी गर्ल्स एनसीसी बटालियन के पांचवे दिन 300 गर्ल्स कैडेट को 15 प्रकार के विभिन्न इंफेंट्री हथियार दिखाए गए । प्रदर्शनी में गर्ल्स कैडेट्स में बहुत उत्साह और खुशी की लहर देखने को मिली।इसके अतिरिक्त 300 गर्ल्स कैडेट्स को कर्नल स्मिता मिश्रा ने सशस्त्र सेना में शामिल होने के लिए विस्तार से जानकारी दी। लेक्चर के बाद कर्नल विनोद जोशी ने पौधा भेंट करके कर्नल स्मिता मिश्रा का सम्मान किया। कैम्प कमांडेंट ने गर्ल्स कैडेट्स को संबोधित करते हुए कहा कि आपके लिए आगे की राह बहुत ही सुंदर और सफलता से परिपूर्ण होने वाली है । सेना सशस्त्र बल में नारी उत्थान के सभी द्वार खोल दिये गए है । आप सब को दृढ निश्चय करना है कि कड़ी मेहनत करके सेना में कमीशन प्राप्त करेंगे ।
शाम के समय कैम्प में कर्नल विनोद जोशी ने सशस्त्र बलों में कमीशन , एस एस बी के तरीकों और तैयारी के विभिन्न माध्यम और प्रकार के बारे में बताया । गर्ल्स कैडेट्स इस प्रकार के कैम्प में आगे भी हिस्सा लेने के लिए उत्सुक नज़र आई ।