लक्ष्य के शतक से वाईएमसीए विजयी

  • whatsapp
  • Telegram
लक्ष्य के शतक से वाईएमसीए विजयी
X

प्रयागराज। लक्ष्य यादव के शतक (112 रन, 85 गेंद, 15 चौके) की बदौलत वाईएमसीए स्कूल एंड कॉलेज ने अंडर-14 त्रिकोणीय क्रिकेट प्रतियोगिता के दूसरे मुकाबले में एमआईसी को 127 रन से हरा दिया।

वाईएमसीए ने रविवार को अपने मैदान पर पहले खेलकर 30 ओवर में 203 रन (लक्ष्य यादव 112, कुणाल गौर 55, मो. अक़दस एवं अली अब्बास दो-दो विकेट) बनाये। जवाब में एमआईसी की टीम 17.2 ओवर में 76 रन (अता-ए-मुस्तफ़ा 22, दीपांशु एवं सूर्यांश कुमार दो-दो विकेट) पर सिमट गई। लक्ष्य यादव को मैन ऑफ द मैच चुना गया।

Tags:    YMCA
Next Story
Share it