महाराष्ट्र में सरकार को लेकर अभी भी कुछ निश्चित नहीं

  • whatsapp
  • Telegram
  • koo
महाराष्ट्र में सरकार को लेकर अभी भी कुछ निश्चित नहीं

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की राज्यसभा में की गई टिप्पणी ऐसे समय में आई है जब महाराष्ट्र में सरकार बनाने को लेकर सभी लोग एक दूसरे से बातचीत कर रहे हैं।शिवसेना का भाजपा को छोड़कर सरकार गठन के लिए कांग्रेस और एनसीपी के पाली में आना कहीं उनके गले की फांस न बन जाए।

एक समय जो संजय रावत का मास्टर स्ट्रोक लग रहा था वह अब उनकी नादानी और शिवसेना को नुकसान पहुंचाने की कोशिश दिखाई पड़ रहा है। संजय रावत ऐसे नेता नहीं है जो जानबूझकर ऐसा कदम उठाएंगे पर कहीं ना कहीं उनका अति आत्मविश्वास शिवसेना को डुबा ना दे।

शरद पवार राजनीति के मंजे हुए खिलाड़ी हैं और एकमात्र वही है जो कांग्रेस से अलग होने के बाद अपना वजूद क्षेत्रीय स्तर पर बरकरार रखे हुए हैं और साथ ही साथ कांग्रेस के दामन को भी पकड़ रखा है।महाराष्ट्र में सरकार गठन को लेकर ऊंट किस करवट बैठेगा यह जो भी नहीं कहा जा सकता पर जो भी हो उद्धव ठाकरे की सास तो जरूर अटकी हुई होगी।

Next Story
Share it