शेयर बाजार धड़ाम, सेंसेक्स 1400 अंक गिरकर बंद

  • whatsapp
  • Telegram
  • koo
शेयर बाजार धड़ाम, सेंसेक्स 1400 अंक गिरकर बंद

मुम्बई। आज सोमवार यानी 30 मार्च 2020 को शेयर बाजार में निफ्टी और सेंसेक्स में भारी गिरावट देखने को मिली। आज सेंसेक्स करीब 1375.27 अंक की गिरावट के साथ 28440.32 अंक के स्तर पर बंद हुआ। वहीं निफ्टी 379.15 अंक की गिरावट के साथ 8281.10 अंक के स्तर पर बंद हुआ। इसके अलावा आज बीएसई में कुल 2453 कंपिनयों में ट्रेडिंग हुई, इसमें से करीब 931 शेयर तेजी के साथ और 1347 गिरावट के साथ बंद हुईं। वहीं 175 कंपनियां के शेयर के दाम में कोई अंतर नहीं आया। वहीं शाम को डॉलर के मुकाबले रुपया 63 पैसे की कमजोरी के साथ 75.52 रुपये के स्तर पर ट्रेड कर रहा था।

Next Story
Share it