मार्च से मई तक उत्तर भारत में झुलसाएगी गर्मी

  • whatsapp
  • Telegram
  • koo
मार्च से मई तक उत्तर भारत में झुलसाएगी गर्मी


रंजीत कुमार बचपन एक्सप्रेस

मार्च से मई के बीच गर्मी ज्यादा रहेगी और लोगों को सताएगी.मौसम विभाग ने गर्मी को लेकर अगले तीन महीनों के लिए भविष्यवाणी जारी की है। इसके तहत उत्तर भारत में इस बार आधे से एक डिग्री ज्यादा गर्मी पड़ने की संभावना व्यक्त की गई है।

सूत्रों के हवाले मौसम विभाग ने बताया कि मार्च, अप्रैल और मई में उत्तर भारत, पश्चिम और मध्य भारत में तापमान आधे से एक डिग्री तक ज्यादा रहेगा.इसके कारण पिछले सालों से ज्यादा गर्मी पड़ेगी। उत्तराखंड, हिमाचल, पश्चिमी राजस्थान और अरुणाचल प्रदेश में अधिकतम तापमान सामान्य से एक डिग्री ज्यादा जाएगा।

जबकि उत्तराखंड में न्यूनतम तापमान भी एक डिग्री ऊपर रहने की संभावना है। यानी दिन के साथ-साथ रातें भी गर्म होंगी। दिल्ली, पंजाब, हरियाणा, राजस्थान आदि इलाकों में अधिकतम एवं न्यूनतम तापमान सामान्य से आधे से एक डिग्री तक ज्यादा रहेगा।

विभाग ने कहा कि दक्षिणी के कुछ संभागों में भी गर्मी सामान्य से ज्यादा रहने की संभावना है। जबकि मध्य प्रदेश गुजरात, पश्चिम बंगाल, ओडिसा, विदर्भ और केरल में तापमान आधा डिग्री तक ज्यादा रहेगा।

Next Story
Share it