सुनिए अर्थशास्त्र के नोबेल प्राइज विजेता अभिजित बनर्जी ने क्या कहा ..
अभिजीत बनर्जी (Abhijit Banerjee), एस्थर डुफलो और माइकल क्रेमर को नोबेल पुरस्कार (Nobel Prize For Economics) उनके अर्थशास्त्र के क्षेत्र में दिया...
अभिजीत बनर्जी (Abhijit Banerjee), एस्थर डुफलो और माइकल क्रेमर को नोबेल पुरस्कार (Nobel Prize For Economics) उनके अर्थशास्त्र के क्षेत्र में दिया...
अभिजीत बनर्जी (Abhijit Banerjee), एस्थर डुफलो और माइकल क्रेमर को नोबेल पुरस्कार (Nobel Prize For Economics) उनके अर्थशास्त्र के क्षेत्र में दिया गया. कोलकाता में पैदा हुए अभिजित ने प्रेसिडेंसी कॉलेज से पढ़ाई की| अभिजीत भारत की प्रतिष्ठित जवाहर लाल यूनिवर्सिटी के भी छात्र रहे है अभी वो अमेरिका की एमआइटी कैंब्रिज में हैं| अभिजीत को ये पुरुष्कार उनकी पत्नी एस्थर डुफलो हैं और एक उनके सहकर्मी मिखाइल क्रेमेरके साथ मिला है | अभिजीत बनर्जी अर्थशास्त्र में नोबेल पाने वाले दूसरे भारतीय हैं इसके पहले अमर्त्य सेन को नोबेल मिला था |
भारत के चुनावों से भी उनका खासा सम्बन्ध रहा है कहा जाता है की वो कांग्रेस की न्याय आलेख के मुख्य मेम्बर भी रहे है | हालाकि उन्होंने भारतीय अर्थव्यस्था पर अभी कुछ ज्यादा नहीं बोला है पर कुछ सोर्सेज की माने तो वो कह रहे थे कि भारतीय अर्थव्यस्था की हालत नाजुक है और उसको सँभालने के लिए वक़्त और अच्छी योजना की जरुरत है |
अर्थशास्त्र में गरीबी उन्मूलन के लिए काम करने वाले भारतीय मूल के अर्थशास्त्री अभिजित बनर्जी ने द नोबेल प्राइज वेबसाइट से बातचीत में बताया कि उनको ये पुरुष्कार मिलने के बाद कैसा लगा और उन्होंने अपनी नींद कैसे पूरी की : सुनिए पूरी बात -