महाराष्ट्र में सत्ता के खेल में सुप्रीम कोर्ट की दखल

  • whatsapp
  • Telegram
महाराष्ट्र में सत्ता के खेल में सुप्रीम कोर्ट की दखल
X

महाराष्ट्र में चल रहे हैं हाई वोल्टेज ड्रामा में सुप्रीम कोर्ट ने सरकार बनाने के न्योता और बहुमत के दावे की चिट्ठी को तलब किया।महाराष्ट्र में भी ऊंट किस करवट लेगा यह पता नहीं चल पा रहा है शरद पवार और उनके भतीजे अजीत पवार के बीच कौन सी नूरा कुश्ती चल रही है इसको पता कर पाना अभी किसी के बस की बात नहीं।

अजित पवार कह रहे हैं कि शरद पवार उनके नेता हैं और पूरा एनसीपी उनके साथ है वही शरद पवार कह रहे हैं कि लोगों को कंफ्यूज मत करो।दो पवार के बीच पावर की पॉलिटिक्स अटकी पड़ी है। पूरा देश देख रहा है कि किस तरह सत्ता के लिए संघर्ष चल रहा है।

हालांकि इसमें कहीं न कहीं शिवसेना की आकांक्षा महाराष्ट्र को एक स्थिर सरकार देने के बीच में आ गया हैचुनाव पूर्व गठबंधन के आधार पर एनडीए के साथ शिवसेना को पूर्ण बहुमत मिल गया था पर ढाई साल के मुख्यमंत्री का जो राग शिवसेना ने अलापना शुरू किया की महाराष्ट्र की राजनीति में उठापटक शुरू हो गया।

अब सुप्रीम कोर्ट के पास ही मसला पहुंच चुका है और सोमवार सुबह यानी कि आज 10:30 बजे दोनों लोगों को पत्र के साथ पेश होने को कहा गया है।

Next Story
Share it