अब तीन तलाक़ पीडिता महिलाओं की सहायता की तैयारी शुरू

  • whatsapp
  • Telegram
  • koo
अब तीन तलाक़ पीडिता महिलाओं की सहायता की तैयारी शुरू

ज्योति जायसवाल

लखनऊ। सरकार ने तीन तलाक़ पीडित मुस्लिम महिलाओं की सहायता के संबंध में सी एम की घोषणा पर तेजी से अमल के निर्देश दिए हैं।मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने पिछले संवाद कार्यक्रम में परित्यक्वताओ, तीन तलाक़ से पीड़ित महिलाओं से बात किए थे, और उन्हे प्रधान मंत्री आवास योजना, मुख्यमंत्री आवास योजना, आयुष्मान भारत योजना तथा मुख्यमंत्री जन आरोग्य योजना के अंतर्गत लाभान्वित करने का एलान किया था। उन्हे न्याय प्राप्त होने तक सरकार की ओर से 500 रूपये प्रतिमाह यानी 6000 रूपये सालाना सहायता दिए जाने की घोषणा की थीं। पहलें से घोषित इन योजनाओं में परित्यक्वताओ व तीन तलाक़ पीडित मुस्लिम महिलाओं को शामिल किए जाने से प्रदेश सरकार पर अतिरिक्त व्यय भार आना हैं। मुख्यमंत्री के सचिव संजय प्रसाद ने मुख्यमंत्री की घोषणाओ पर अमल के संबंध मे प्रमुख सचिव ग्राम्य विकास आयुष अल्पसंख्यक कल्याण एवं मुस्लिम विभाग, महिला कल्याण और नगर विकास नगरी रोजगार एवं गरीब उन्मूलन विभाग को निर्देश किया है।

Next Story
Share it