Tanhaji The Unsung Warrior ट्रेलर जारी कई शानदार डायलॉग्स हुए हिट

  • whatsapp
  • Telegram
Tanhaji The Unsung Warrior ट्रेलर जारी  कई शानदार डायलॉग्स हुए हिट
X


तानाजी: द अनसंग वॉरियर के जबरदस्त होने का अंदाजा इस फिल्म के ट्रेलर से ही लगाया जा है। अजय देवगन, सैफ़ अली ख़ान और काजोल एक साथ मिलकर एक धमाकेदार हिस्टोरिकल वॉर फ़िल्म लेकर आ रहे हैं। आपको बता दें कि अभी 19 नवंबर को रिलीज हुए ट्रेलर में काफी शानदार लुक में नजर आए आए हैं। इस फिल्म में सबसे खास बात है इसके बेहतरीन डायलॉग जो सबको बहुत पसंद आ रहे है। इन सभी मसालों से भरी इस फिल्म का ट्रेलर इंटरनेट पर खूब जमकर वायरल हो हो रहा है।
अराधना मौर्या

Next Story
Share it