तारेक फतह ने शेयर किया बच्चे को पीटने का पोस्ट, हुआ वायरल

  • whatsapp
  • Telegram
तारेक फतह ने शेयर किया बच्चे को  पीटने का पोस्ट,  हुआ वायरल
X

तारेक फतह का एक व्यक्ति का बच्चे को मारने का विडियो वायरल हो रहा है और उसपर कई बड़े लोगो का कमेंट भी आ रहा है |

https://twitter.com/TarekFatah/status/1175491607300333570

इस विडियो पर ट्विट कर जावेद अख्तर ने भी कहा है कि इस व्यक्ति को सजा मिलनी चाहिए | प्रथम दृष्टि में तो व्यक्ति उस बच्चे को पीट रहा दीखता है पर ध्यान से देखने पर पता चलता है कि वो व्यक्ति बच्चे के पैर कमजोर होने के कारण उसे खड़ा करने की कोशिश कर रहा है |

https://twitter.com/Javedakhtarjadu/status/1175708806430355458

"पर किसी भी व्यक्ति को किसी भी कारण इतने छोटे बच्चे को पीटने का हक़ नहीं है" ये कहना था बचपन एक्सप्रेस की संपादक श्रीमति मीना पाण्डेय का | उन्होंने कहा कि इतना छोटा बच्चा किसी भी कारण से पीटा नहीं जाना चाहिए |

Next Story
Share it