दहेज के दबाव से परेशान थी विवाहित महिला ,ताया लेने गए तो पति ने गोली मार दी
दर्शिका पांडेय पटियाला के थाना भादसों के गांव मुंगो में विवाहित महिला को दहेज के लिए परेशान किया जा रहा था |जब उसके ताया उससे लेने पहुंचे तो पति ने...
Bachpan Creations | Updated on:27 Sept 2019 10:51 PM IST
X
दर्शिका पांडेय पटियाला के थाना भादसों के गांव मुंगो में विवाहित महिला को दहेज के लिए परेशान किया जा रहा था |जब उसके ताया उससे लेने पहुंचे तो पति ने...
दर्शिका पांडेय
पटियाला के थाना भादसों के गांव मुंगो में विवाहित महिला को दहेज के लिए परेशान किया जा रहा था |जब उसके ताया उससे लेने पहुंचे तो पति ने गोली मारकर वृद्ध की हत्या कर दी पुलिस ने सास -ससुर समेत आरोपी पति के खिलाफ हत्या का केस दर्ज कर लिया है |थाना भादसो के एसएनओ अमृतपाल सिंह सिद्ध ने सूचना दी की अलोहरा गांव की रहने वाली मनप्रीत कौर की शादी सात साल पहले मुंगो गांव के कुलदीप सिंह से हुई थी |
दोनों के दो बच्चे भी है |मनप्रीत कौर का आरोप है की कुछ समय से ससुराल वाले दहेज का दबाव बना रहे थे |पुलिस ने आरोपी कुलदीप सिंह और उसके माता -पिता के खिलाफ तलाश शुरू कर दी है |
Next Story