HOCKEY: स्पेन को मात देकर भारतीय टीम ने जीता दूसरा मैच

  • whatsapp
  • Telegram
HOCKEY: स्पेन को मात देकर भारतीय टीम ने जीता  दूसरा मैच
X

सृष्टि पांडेय
बेल्जियम में शनिवार को खेले गए भारत बनाम स्पेन हॉकी मैच में भारतीय पुरुष हॉकी टीम ने , शनिवार को स्पेन को 6-1 के बड़े स्कोर से हरा दिया. पहले मैच में भारतीय टीम ने बेल्जियम को 2-0 से मात देकर मैच जीत लिया था और दूसरे मैच में भी अपनी जीत को बरकरार रखा. बता दें की भारतीय टीम बेल्जियम के साथ तीन और स्पेन के साथ दो मैच खेलेगी.सबसे पहले मनप्रीत ने 24वें मिनट में भारत का खाता खोला और चार मिनट बाद 28वें मिनट में पेनाल्टी कॉर्नर पर हरमनप्रीत ने गोल कर भारत का स्कोर 2-0 कर दिया. बता दें की भारतीय हॉकी टीम में हरमनप्रीत सिंह ने दो गोल और मनप्रीत सिंह, मनदीप सिंह, नीलकांत शर्मा, और रूपिंदर पाल सिंह ने एक-एक गोल किए.

Next Story
Share it