टी-20 वर्ल्ड कप का रोमांच बढाने के लिए, आईसीसी आयोजित करेगा भारत-पाक के बीच वॉर्मअप मैच !

  • whatsapp
  • Telegram
टी-20 वर्ल्ड कप का रोमांच बढाने के लिए, आईसीसी आयोजित करेगा भारत-पाक के बीच वॉर्मअप मैच !
X

अंकिता सिंह-
साल 2020 में आईसीसी टी-20 वर्ल्ड कप ऑस्ट्रेलिया द्वारा आयोजित किया जाएगा। इस टूर्नामेंट में बेहतरीन प्रदर्शन करने के लिए और टी20 वर्ल्ड कप में जीत हासिल करने के लिए सारी टीमों ने तैयारी शुरु कर दी है।

ऐसी खबर सामने आई है कि, दर्शको का ध्यान इस टूर्नामेंट की तरफ आकर्षित करने के लिए और वर्ल्ड कप का रोमांच बढाने के लिए आईसीसी भरत और पाकिस्तान के बीच वॉर्मआप मैच आयोजित कर सकता है।

आपको बता दें, आईसीसी इस फैसले से पूरी तरह से सहमत है। लेकिन बीसीसीआई को इस बात की पूरी जानकारी नहीं मिली है।हालांकि भारत ने पाकिस्तान के साथ द्विपक्षीय मैच खेलने को लेकर हामी नहीं भरी। दोनो देशो के बीच तनाव की वजह से खेल के मैदान पर भी असर दिखाई देता है। इसी साल खेले गए वर्ल्ड कप के दौरान भारत ने पाकिस्तान को शिकस्त दी।

दोनो देशो के आपसी सम्बंध को देखते हुए ऐसा कह पना मुश्किल है कि दोनो के बीच द्विपक्षीय मैच खेला जा सकता है।

Next Story
Share it