कश्मीर में भाजपा नेता के वाहन को आतंकियों ने आग लगाई

  • whatsapp
  • Telegram
कश्मीर में भाजपा नेता के वाहन को आतंकियों ने आग लगाई
X

आरती बचपन एक्सप्रेस ...........

. शुक्रवार को भाजपा के जिला महासचिव आदिल अहमद और एक नंबरदार के दो निजी वाहन में दक्षिण कश्मीर के कुल गांव में आतंकियों ने आग लगा दी बीते 4 दिनों में कुल गांव में यह दूसरी आतंकी वारदात है पुलिस ने मामला दर्ज कर छानबीन शुरू कर दी है|

बताया जा रहा है कि आतंकी सुबह जिस समय बुनी गांव में आए थे उस समय भाजपा नेता अपने घर में नहीं थे इसके चलते उनकी जान भी बच गई कुलगाम के बोनी गांव में शुक्रवार को तड़के करीब 3:00 बजे स्वचालित हथियारों से लैस आतंकियों का एक दल आया यह गांव राष्ट्रीय राजमार्ग के साथ बिल्कुल सटा हुआ है |

आतंकियों ने भूमि गांव के नंबरदार गुलाम नबी दार के घर के बाहर खड़ी उसकी निजी वैन को आग लगा दी । कुलगाम के कत्तरस्सू में ही आतंकियों ने मंगलवार की रात को बंगाल की पांच मजदूरों को मौत के घाट उतारा था ।

Next Story
Share it