प्रदेश में आज 65 हजार करोड़ की परियोजनाओं की रखी जायेगी नींव

  • whatsapp
  • Telegram
  • koo
प्रदेश में आज 65 हजार करोड़ की परियोजनाओं की रखी जायेगी नींव

लखनऊ। प्रदेश की तरक्की व विकास के लिए आज 28 जुलाई दिन रविवार को 65 हजार करोड़ रुपए की परियोजनाओं की नींव रखी जाएगी। गृहमंत्री अमित शाह कुल 290 निवेश परियोजनाओं का शिलान्यास करेंगे । इस दौरान राज्यपाल राम नाईक और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के साथ देश के दिग्गज उद्योगपति और गणमान्य लोग उपस्थित रहेंगे। इन परियोजनाओं के पूरे होने से दो लाख से अधिक लोगों को रोजगार मिलने की संभावनाएं जताई जा रही हैं।

योगी सरकार के ढाई वर्ष से भी कम के कार्यकाल में यह तीसरा मौका है,जब निवेश प्रोत्साहन से जुड़ा कार्यक्रम बड़े स्तर पर आयोजित किया जा रहा है इसी तरह 1 वर्ष के भीतर निवेश परियोजनाओं का दूसरा चरण या समारोह है। शनिवार को सीएम योगी आदित्यनाथ औद्योगिक विकास मंत्री सतीश महाना समेत कई मंत्रियों ने तैयारियों का जायजा लिया । फरवरी 2018 में इन्वेस्टर्स सम्मिट 4.28 लाख करोड़ के एमओयू हुए थे। जबकि जुलाई 2018 में पहले समारोह में की योजनाओं की नींव रखी गई थी। दोनों ही कार्यक्रमों में पीएम नरेंद्र मोदी मुख्य अतिथि थे।

Next Story
Share it