दंगा करने वालों को यमुना विहार में हिंदू-मुस्लिम ने मिलकर खदेड़ा, न मस्जिद पर आंच आने दी, न ही मंदिर पर

  • whatsapp
  • Telegram
  • koo
दंगा करने वालों को यमुना विहार में हिंदू-मुस्लिम ने  मिलकर खदेड़ा, न मस्जिद पर आंच  आने दी, न ही  मंदिर पर

रंजीत कुमार बचपन एक्सप्रेस

उत्तर-पूर्वी दिल्ली के देशवासी सांप्रदायिक हिंसा के दौरान एकता की मिसाल भी पेश की । विजय पार्क और यमुना विहार इलाके में हिंदुओं और मुसलमानों ने मिलकर दंगाइयों को कॉलोनी में घुसने सो रोक दिया। इस वजह से यहां सिर्फ सड़क की तरफ स्थित घरों को ही नुकसान पहुंचा, बाकी पूरा इलाका सुरक्षित है।

यमुना विहार का सी-12 और इससे लगता विजय पार्क के एक हिस्से में दोनों धर्म को मानने वाले लोग रहते हैं। यहां लोग आपस में भाई- भाई बन के रहते हैं। यहां की खासियत यह है कि क्षेत्र में मंदिर और मस्जिद में करीब 100 मीटर का अंतर है और शाम को मस्जिद से अजान और मंदिर से शंख की आवाज एक ही समय पर आने पर आजतक किसी को ऐतराज नहीं हुआ।

उत्तर पूर्वी दिल्ली के जाफराबाद में संशोधित नागरिकता कानून (सीएए) के खिलाफ और मौजपुर में इस कानून के समर्थन में लोग सड़कों पर बैठ गए थे। इसके बाद रविवार को दोनों गुटों के बीच हिंसा हुई थी, जिसने सोमवार को सांप्रदायिक हिंसा का रूप ले लिया था और हिंसा की चपेट में लगभग पूरा जिला आ गया था।

Next Story
Share it