शहर के गुड़ा कांड की जांच कर रहे न्यायिक आयोग की रिपोर्ट हुई लीक

  • whatsapp
  • Telegram
  • koo
शहर के गुड़ा कांड की जांच कर रहे न्यायिक आयोग की रिपोर्ट हुई लीक

आज के बहुत सारे अखबारों में शहर के गुड़ा कांड की जांच कर रहे न्यायिक आयोग की रिपोर्ट प्रकाशित की गई है जिसमें यह दावा किया गया है कि सीआरपीएफ और छत्तीसगढ़ पुलिस के जवानों ने नक्सल ऑपरेशन के नाम पर 17 ग्रामीणों को एकतरफा फायरिंग में मार डाला था।

यह घटना बीजापुर जिले के एक गांव में 28 और 29 जून 2012 को हुई थी। कॉलिंग के पहले दिन करीब 15 सोलह और दूसरे दिन भी ग्रामीण मारे गए थे।उस समय के मुख्यमंत्री रमन सिंह ने नई जांच आयोग के गठन का फैसला लिया था और हाईकोर्ट के सेवानिवृत्त न्यायाधीश वीके अग्रवाल की अध्यक्षता में आयोग ने जांच कार्य शुरू किया और इसकी रिपोर्ट हाल में ही प्रशासन को सौंप दी गई।

पर रिपोर्ट अभी आए उससे पहले ही अखबारों में छप गया है हालांकि रिपोर्ट के बारे में पूछने पर पूर्व मुख्यमंत्री रमन सिंह ने कहा कि उन्हें जो भी कहना होगा वह सदन में कहेंगे।घर रिपोर्ट लीक होने पर भीपूर्व मुख्यमंत्री ने सरकार को आड़े हाथों लिया और कहा कि यह सदन की अवज्ञा है।

Next Story
Share it