ट्रैफिक नियम तोड़ने वालों का चालान न काटकर हैदराबाद की पुलिस करती है ये काम

  • whatsapp
  • Telegram
  • koo
ट्रैफिक नियम तोड़ने वालों का चालान न काटकर हैदराबाद की पुलिस करती है ये काम

प्रियंका पांडेय संवाददाता बचपन एक्सप्रेस -
हैदराबाद के रचाकोंडा पुलिस ने एक अनोखी पहल शुरू की है जो बेहद सराहनीय है । ट्रैफिक नियम तोड़ने वालों का चलाना न काटकर उन्हें तुरंत हेलमेट खरीदने को कहती है । यदि कोई चालक बिना हेलमेट के पकड़ा जाए तो उसे तुरंत हेलमेट खरीदने को बोला जाता है । यदि किसी के पास पाल्युशन व इंश्यूरेंस सर्टिफिकेट नहीं है तो ऑथिरिटी से मिलकर उसी वक्त उसे बनवाया जाता है ।पुलिस के इस अनोखी पहल को आम जनता द्वारा सराहा जा रहा है। वास्तव में यह बेहद प्रशंसा की बात है, ऐसे पहल से हमारे देश में काफी सुधार होगा और लोग नियमों का पालन ईमानदारी से करेंगे।

Next Story
Share it