उद्धव ठाकरे पीएम मोदी से मुलाकात के बाद बोले, सीएए से डरने की कोई जरूरत नहीं

  • whatsapp
  • Telegram
  • koo
उद्धव ठाकरे पीएम मोदी से मुलाकात के बाद बोले, सीएए से  डरने की कोई जरूरत नहीं


रंजीत कुमार शुक्रवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे ने मुलाकात की. इस दौरान उद्धव ठाकरे के बेटे आदित्य भी मौजूद थे. महाराष्ट्र में मुख्यमंत्री पद का दायित्व संभालने के बाद राष्ट्रीय राजधानी की उद्धव की यह पहली यात्रा है उद्धव ठाकरे ने कहा प्रधानमंत्री के साथ मुलाकात में सीएए, एनआरसी और एनपीआर पर भी बातचीत हुई।

उन्होंने कहा कि सीएए से किसी को डरने की जरूरत नहीं है. राष्ट्रीय जनसंख्या पंजी (एनपीआर) किसी को देश से बाहर नहीं करेगी। इसके अलावा सीएए से किसी की भी नागरिकता नहीं जाएगी। उद्धव ने कहा कि यह सही है कि पड़ोसी देशों में उत्पीड़न के शिकार जो नागरिक हैं वे हिन्दू हैं और सीएए उन्हीं को नागरिकता देने का कानून है। ठाकरे ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने महाराष्ट्र सरकार को हर तरह का सहयोग देने का वादा किया है.।

शिवसेना प्रमुख उद्धव ठाकरे ने कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी, भाजपा के वरिष्ठ नेता एल के आडवाणी और केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह से भी मुलकात की। गौरतलब है कि महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव परिणाम के बाद भाजपा और शिवसेना के बीच मुख्यमंत्री पद को लेकर काफी तल्खी आ गई थी। शिवसेना ने गठबंधन से अलग होते हुए कांग्रेस, राकांपा के साथ मिलकर राज्य में सरकार बनाई.

Next Story
Share it