उद्धव आज बन जाएंगे मुख्यमंत्री डिप्टी सीएम पर राकपा और कांग्रेस को मिलेगा स्पीकर का पद

  • whatsapp
  • Telegram
  • koo
उद्धव आज बन जाएंगे मुख्यमंत्री डिप्टी सीएम पर राकपा और कांग्रेस  को मिलेगा स्पीकर का पद

महाराष्ट्र में राजनीतिक उठापटक और उलटफेर के तमाशे के बाद अंततः बाला साहब ठाकरे का सपना साकार करने के लिए उद्धव ठाकरे कल मुख्यमंत्री पद का शपथ लेंगे।जब गुरुवार को 6:40 पर उद्धव ठाकरे दादर स्थित शिवाजी पार्क में शपथ लेंगे तो वह बाला साहब ठाकरे की अंत्येष्टि स्थल से कुछ कदमों की दूरी पर ही है।

शिवसेना ने पहली बार किसी को संवैधानिक पद पर बैठाने का काम किया है हालांकि इसके पहले भी बाला साहब ठाकरे के समर्थन से सरकारी चलती रही हैं पर उन्होंने कभी भी कोई पद नहीं लिया था।हालांकि शिवसेना और भाजपा के बीच मुख्यमंत्री बनाने को लेकर जो तकरार चली उससे एक पुराना गठबंधन टूट गया और आने वाले समय में राजनीति किस करवट लेगी इसका कोई पता नहीं है।

हालांकि कुछ लोग यह भी कयास लगा रहे हैं जिस तरह मायावती ने उत्तर प्रदेश में आधा-आधा समय मुख्यमंत्री पद की बात कर पहले खुद मुख्यमंत्री बन गई और जब दूसरे की बारी आई तो चुनाव हो गया तो कहीं यही फार्मूला महाराष्ट्र में भी तो शिवसेना ने नहीं लगा दिया है।

पहले ढाई साल मुख्यमंत्री बना लो और फिर उसके बाद जब दूसरे की बारी आए तो सत्ता से हटकर भारतीय जनता पार्टी के साथ चुनावी समझौता कर पुनः मैदान में आ जाए।

Next Story
Share it