'उजड़ा चमन' का ट्रेलर हुआ रिलीज ,कॉमेडी से भरपुर दिखेगा यह ट्रेलर ...
राजश्री - फिल्म 'प्यार का पंचनामा 2' में नजर आ चुके एक्टर सनी सिंह फिर से नजर आने वाले है फिल्म 'उजड़ा चमन' में। 1...


राजश्री - फिल्म 'प्यार का पंचनामा 2' में नजर आ चुके एक्टर सनी सिंह फिर से नजर आने वाले है फिल्म 'उजड़ा चमन' में। 1...
राजश्री -
फिल्म 'प्यार का पंचनामा 2' में नजर आ चुके एक्टर सनी सिंह फिर से नजर आने वाले है फिल्म 'उजड़ा चमन' में। 1 अक्टूबर को इस फिल्म का ट्रेलर रिलीज हुआ है।ट्रेलर बहुत ही मजेदार है जिसे देख कर आपकी हंसी रुकने वाली नही है। जिसमें सनी सिंह आधे गंजे सिर के साथ नजर आ रहे हैं और उनका गंजापन उनके लिए मुसीबत बन गया है।एक 30 साल के लड़के का रोल निभा रहे है , जो शादी करना चाहता है। इस फिल्म में सनी के साथ मानवी गगरू, करिश्मा शर्मा और ऐश्वर्या सखूजा नजर आएंगी।यह फिल्म 8 नवंबर को रिलीज होने जा रही है।इस फिल्म को अभिषेक पाठक ने निर्देशन किया है।इस फिल्म के ट्रेलर को काफी लोग पसंद कर रहे है अभी तक इसे 3.4 मिलियन लोगो ने देखा है।
Next Story