कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी ने पांच राज्यों के विधानसभा उपचुनाव के लिए उम्मीदवारों के नामों की घोषणा की-
प्रियंका पांडेय नई दिल्ली: कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी ने पांच राज्यों असम, हिमाचल प्रदेश ,छत्तीसगढ़ केरल और पुडुचेरी के उम्मीदवारों के नाम घोषित...
 Bachpan Creations | Updated on:29 Sept 2019 4:21 PM IST
Bachpan Creations | Updated on:29 Sept 2019 4:21 PM IST
प्रियंका पांडेय नई दिल्ली: कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी ने पांच राज्यों असम, हिमाचल प्रदेश ,छत्तीसगढ़ केरल और पुडुचेरी के उम्मीदवारों के नाम घोषित...
प्रियंका पांडेय 
 नई दिल्ली: कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी ने पांच राज्यों असम, हिमाचल प्रदेश ,छत्तीसगढ़ केरल और पुडुचेरी के उम्मीदवारों के नाम घोषित कर दिए हैं । यह जानकारी कांग्रेस पार्टी के महासचिव प्रभारी मुकुल वासनिक ने दी  । हिमाचल प्रदेश से 2 उम्मीदवार छत्तीसगढ़ और पुडुचेरी से एक-एक उम्मीदवार असम और केरल से चार- चार उम्मीदवारों के नाम घोषित किए गए हैं । केरल से चुनाव लड़ने वाले उम्मीदवार में एर्नाकुलम से टी जे विनोद ,अरुर से एस उस्मान, कोन्नी से पी मोहन राजन और वाट्टीयूरकावू सीट के मोहन कुमार सम्मिलित हैं ।असम से रतनबाड़ी सीट के लिए केशव प्रसाद रजक, जनिया से शमसुल हक, रंगपाड़ा से कार्तिक कुर्मी और सोनारी से सुशील सूरी सम्मिलित हैं। वहीं हिमाचल प्रदेश से विजय इंद्रकरण, गंगूराम मुसाफिर धर्मशाला और पच्छाश सीटों से और छत्तीसगढ़ में राजमन बेगम को चित्रकोट सीट से और पुडुचेरी से जान कुमार को कामराज नगर सीट से उम्मीदवार घोषित किया गया है । 
















