फ्रॉड कंपनियों का आतंक देश में जारी है। बनारस में सैकड़ों लोग हुए ठगी का शिकार।

  • whatsapp
  • Telegram
  • koo
फ्रॉड कंपनियों का आतंक देश में जारी है। बनारस में सैकड़ों लोग हुए ठगी का शिकार।


स्पेशल 26 मूवी आपको तो याद ही होगा कुछ उसी तर्ज पर वाराणसी में लोगों के साथ ठगी का मामला सामने आया है मामला सिगरा थाने का है green small फाइनेंस नामक एक निजी कंपनी ने पिछले कुछ दिनों पहले एक निजी अखबार में विज्ञापन दिया कि फाइनेंस कंपनी में काम करने के इच्छुक युवा अप्लाई कर सकते हैं विज्ञापन के माध्यम से कुछ युवा कंपनी में कार्यरत हुए उनको काम दिया गया लोगों से संपर्क बनाएं और उनका कंपनी में खाता खुलवाएं लोगों का कहना है कंपनी ने हमसे प्रति व्यक्ति लगभग ₹4000 लिए और 1 सप्ताह में लाखों रुपए लोन देने का वादा किया कुछ दिनों तक यह कार्यक्रम चला और कागजी कार्रवाई के नाम पर लोगों से रुपए लिए गए।

और बकायदा उन्हें एक पहचान पत्र की तरह कार्ड मुहैया कराया गया अचानक आज जब कुछ लोग फाइनेंस कंपनी कार्यालय में पहुंचते हैं तो उन्हें पता चलता है की कंपनी तो भाग चुकी है वहां के मैनेजर का कोई पता नहीं है आनन-पानन में जनता वहां के कर्मचारियों से नोकझोंक पर उतर आई धीरे-धीरे भीड़ बढ़ने लगा और लोग आक्रोशित होने लगे फाइनेंस कंपनी के कुछ कर्मचारियों पर लोगों का दबाव बढ़ने लगा।

आक्रोशित भीड़ को देख

कर्मचारी अपने बचाव में सिगरा थाने में पहुंचे और उन्होंने प्रशासन के सामने सारी बात रखी लोगों का कहना है कि कर्मचारियों को सब मालूम है की मैनेजर रुपए लेकर कहा गया है परंतु कर्मचारियों का कहना है कि हम लोग भी अपनी सैलरी के लिए मोहाल हैं हमें भी अपनी सैलरी अभी तक नहीं मिली है प्रशासन सारे मामले की जांच में जुट चुकी है थाना अध्यक्ष का कहना है कि हम मामले की तहकीकात कर कर एफ आई आर दर्ज कर रहे हैं और संबंधित धाराओं में इन पर कार्यवाही की जाएगी|

कुलदीप

Next Story
Share it