बनारस के विभिन्न स्थानों पर मास/ग्रुप कोरोना एंटीजन टेस्ट

  • whatsapp
  • Telegram
  • koo
बनारस के विभिन्न स्थानों पर मास/ग्रुप कोरोना एंटीजन टेस्ट

वाराणसी, 10 सितंबर 2020

जिलाधिकारी श्री कौशल राज शर्मा के निर्देशन में आज जनपद के विभिन्न स्थानों पर मास/ग्रुप कोरोना एंटीजन टेस्ट किया गया। इस क्रम में सीबी सीआईडी ऑफिस, पुलिस लाइन, अर्दली बाज़ार में कार्यरत 106 स्टाफ के कोरोना टेस्ट में सभी व्यक्ति निगेटिव पाये गये। महमूरगंज बैंक ऑफ इंडिया के ज़ोनल ऑफिस और उसकी अन्य शाखाओं में कार्यरत 115 स्टाफ के कोरोना टेस्ट में 06 व्यक्ति पॉज़िटिव पाये गये। पीड़ीआर माल, लक्सा रोड के 35 व्यक्तियों के कोरोना टेस्ट में सभी व्यक्ति निगेटिव पाये गये। कचहरी स्थित जालान मार्केट के 140 स्टाफ के कोरोना टेस्ट में 02 व्यक्ति पॉज़िटिव पाये गये। पाण्डेयपुर अर्बन पीएचसी के अंतर्गत बी मेगा मार्ट में 06 और ए बाज़ार के 08 स्टाफ के कोरोना टेस्ट में सभी व्यक्ति निगेटिव पाये गए। गणपती कम्युनिकेशन के 10 स्टाफ के कोरोना टेस्ट में 03 व्यक्ति पॉज़िटिव पाये गये। चितरंजन पार्क गोदौलिया थाना दशाश्वमेघ के 20 व्ज्ञक्तियों के कोरोना टेस्ट में सभी व्यक्ति निगेटिव पाये गये। बेनिया अर्बन पीएचसी के अंतर्गत रेशम कटरा थाना चौक के 76 दुकानदारों के कोरोना टेस्ट में सभी व्यक्ति निगेटिव पाये गये। हनुमान फाटक पुलिस चौकी नवापुर में 22 ऑटो-रिक्सा वालों और व्यक्तियों के कोरोना टेस्ट में सभी व्यक्ति निगेटिव पाये गए।

...........................

वाराणसी, 10 सितंबर 2020

मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ वीबी सिंह ने बताया कि आज स्वास्थ्य विभाग की ओर से 1,409 और आपूर्ति विभाग द्वारा 112 जरूरतमन्द व्यक्तियों को क्रमशः 11,272 और 896 आइवर्मेक्टिन दवा वितरित की गयी। जनपद में स्वास्थ्य विभाग सहित आपूर्ति विभाग, सिविल डिफेंस और अन्य विभागों के सहयोग से अब तक कुल 1 लाख जरूरतमंद व्यक्तियों को लगभग 8 लाख आइवर्मेक्टिन की दवा वितरित की जा चुकी है तथा वितरण का कार्य आगे भी जारी है। स्वास्थ्य विभाग द्वारा ग्रामीण एवं शहरी प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्रों के माध्यम से अबतक 76,484 जरूरतमंद व्यक्तियों को लगभग 6.2 लाख तथा आपूर्ति विभाग द्वारा अबतक 4,112 जरूरतमंद व्यक्तियों को 32,896 आइवर्मेक्टिन दवा वितरित की जा चुकी है।


बचपन एक्सप्रेस : कुलदीप

Tags:    बनारस
Next Story
Share it