Home > States > UPElectionWatch > जूते चप्पल का ब्यूटी पार्लर भी खुला , अब चर्मकार होगा चर्म चिकित्सक
जूते चप्पल का ब्यूटी पार्लर भी खुला , अब चर्मकार होगा चर्म चिकित्सक
बदलाव प्रकृति का शास्वत नियम है और ये अब सडको पर भी नजर आएगा - अब बूट पोलिस गुजरे जमाने की बात हो गयी आपका बूट पालिस वाल चर्म चिकित्सक के नाम से जाना...


X
बदलाव प्रकृति का शास्वत नियम है और ये अब सडको पर भी नजर आएगा - अब बूट पोलिस गुजरे जमाने की बात हो गयी आपका बूट पालिस वाल चर्म चिकित्सक के नाम से जाना...
बदलाव प्रकृति का शास्वत नियम है और ये अब सडको पर भी नजर आएगा - अब बूट पोलिस गुजरे जमाने की बात हो गयी आपका बूट पालिस वाल चर्म चिकित्सक के नाम से जाना जायेगा - इस तरह का एक पोस्टर एक दुकान में लगा था जो सड़क के किनारे बैठ कर चप्पल और जूते ठीक कर रहा था - ये काफी अच्छा प्रयास है जिस तरह पुराने ज़माने के नाई अब हेयर एक्सपर्ट है तो जूते बनाने वाला चर्म चिकित्सक क्यों नही हो सकता -
Next Story