जनपद के विभिन्न स्थानों पर किए गए कोरोना टेस्ट, जरूरतमंद व्यक्तियों को वितरित की गई आईवर्मेक्टिन दवा

  • whatsapp
  • Telegram
  • koo
जनपद के विभिन्न स्थानों पर किए गए कोरोना टेस्ट, जरूरतमंद व्यक्तियों को वितरित की गई आईवर्मेक्टिन दवा

वाराणसी, 21 सितंबर 2020

जिलाधिकारी श्री कौशल राज शर्मा के निर्देशन में आज जनपद के सरकारी अस्पतालों और विभिन्न स्थानों पर मास/ग्रुप कोरोना एंटीजन टेस्ट किया गया। इस क्रम में कबीरचौरा एसएसपीजी हास्पिटल में 648 व्यक्तियों के कोरोना टेस्ट में सभी व्यक्ति निगेटिव पाये गये। जिला महिला चिकित्सालय कबीरचौरा में 549 व्यक्तियों के कोरोना टेस्ट में 6 व्यक्ति पॉज़िटिव पाये गए। एलबीएस हॉस्पिटल रामनगर में 216 व्यक्तियों के कोरोना टेस्ट में 2 व्यक्ति पॉज़िटिव पाये गये। शिवपुर अर्बन पीएचसी में 80 व्यक्तियों के कोरोना टेस्ट में 1 व्यक्ति पॉज़िटिव पाया गया। स्वामी विवेकानंद राजकीय हास्पिटल भेलूपुर में 118 व्यक्तियों के कोरोना टेस्ट में 4 व्यक्ति पॉज़िटिव पाये गये। बीएचयू सर सुंदर लाल चिकित्सालय में 97 व्यक्तियों के कोरोना टेस्ट में 1 व्यक्ति पॉज़िटिव पाया गया। सराय मोहना क्षेत्र के 22 व्यक्तियों कोरोना टेस्ट में सभी व्यक्ति निगेटिव पाये गए। शिव प्रसाद गुप्त कालोनी सामने घाट के 25 व्यक्तियों के कोरोना टेस्ट में सभी व्यक्ति निगेटिव पाये गए। कायस्थटोला तेलियानाला प्रहलादघाट राजघाट के 12 व्यक्तियों के कोरोना टेस्ट में सभी व्यक्ति निगेटिव पाये गए। इस प्रकार कुल 10 स्थानों पर 1,767 व्यक्तियों के कोरोना टेस्ट में 14 व्यक्ति पॉज़िटिव पाये गए।




.....................................


मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ वीबी सिंह ने बताया कि आज स्वास्थ्य विभाग की ओर से 866 जरूरतमन्द व्यक्तियों को 6,928 आइवर्मेक्टिन दवा वितरित की गयी। जनपद में स्वास्थ्य विभाग सहित आपूर्ति विभाग, सिविल डिफेंस और अन्य विभागों के सहयोग से अब तक कुल 1.12 लाख जरूरतमंद व्यक्तियों को लगभग 9.02 लाख आइवर्मेक्टिन की दवा वितरित की जा चुकी है तथा वितरण का कार्य आगे भी जारी है। स्वास्थ्य विभाग द्वारा ग्रामीण एवं शहरी प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्रों के माध्यम से अब तक 89,055 जरूरतमंद व्यक्तियों को लगभग 7.12 लाख आइवर्मेक्टिन दवा वितरित की जा चुकी है।

Next Story
Share it