रामजन्म भूमि के बाद अब कृष्ण जन्म भूमि का मसला गरमाया , सुनवाई तीस को , प्रदेश में अब काशी की भी सुगबुगाहट

  • whatsapp
  • Telegram
X


प्रदेश में एक बार फिर धर्म का मामला जोर पकड सकता है क्योंकि मथुरा में कृष्ण जन्म भूमि का मामला सुनवाई में है और तीस को इस पर अदालत में सुनवाई है - वैसे कहे तो विश्व हिन्दू परिषद की हमेशा से मांग रही है की हिन्दुओ के तीन महत्वपूर्ण धार्मिक स्थल को मुक्त कराया जाये जिसमे से राम जन्म भूमि को मुक्ति मिल गयी है और अब मथुरा और काशी की बारी है -

पर भारत की जनता सहिष्णु है और धर्म को मानते हुए भी सर्व धर्म समभाव की स्थिति बनी रहेगी ऐसी सम्भावना है - पर कुछ ऐसे भी लोग है जो दोनों तरफ की भावना को भड़का कर अपनी रोटी सेकते है ऐसे लोगो से दुरी बना कर रखनी होगी -

Next Story
Share it