पीएम के आगमन से पूर्व वाराणसी में हाई वोल्टेज ड्रामा व्यापारियों ने किया चक्काजाम

  • whatsapp
  • Telegram
  • koo
पीएम के आगमन से पूर्व वाराणसी में हाई वोल्टेज ड्रामा व्यापारियों ने किया चक्काजाम


आज अपने एकदिवसीय दौरे पर वाराणसी आ रहे है यशस्वी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जहां वह कई परियोजनाओं का शिलान्यास करने के साथ ही देव दीपावली के अवसर पर दीप प्रज्वलित भी करेंगे जिला प्रशासन की उस वक्त हाथ पैर पुलने लगा जब जहां एक ओर मछोदरी पर व्यापारियों ने चक्का जाम कर अपना विरोध जताया वहीं दूसरी तरफ समाजवादी पार्टी के कार्यकर्ताओं ने रामनगर में धरना प्रदर्शन कर कर उनके इस आगमन का विरोध किया ज्ञात हो कि वैश्विक महामारी करोना का प्रकोप जहां एक ओर बढ़ रहा है पिछले 24 घंटे में महज 8 राज्यों से ही 71 फीसदी मौत की घटना सामने आई है वहीं दूसरी तरफ इस तरह के आयोजन से कोरोना जैसी महामारी के बढ़ने की प्रबल संभावना है जिसको देखते हुए आज वाराणसी में हाई वोल्टेज ड्रामा देखने को मिला जिला प्रशासन ने बल प्रयोग करते हुए सपाइयों को हिरासत में लिया

लोहता में पीएम आगमन का सपाईयों ने किया विरोध, पुलिस ने लिया हिरासत में

इस दौरान वाराणसी के सपा जिलाध्यक्ष सुजीत यादव उर्फ लक्कड़ पहलवान के नेतृत्व में पीएम को उनके आगमन का विरोध किया।वही सपा जिलाध्यक्ष ने कहा पीएम किसानों के मुद्दे पर पहल करे।बता दें कि पुलिस ने सभी नेताओं को भट्ठी स्थित शांति सरोवर तालाब के पास सपा कार्यकताओं की गिरफ्तारी कर उनके विरोध को रोका। इसके बाद लोहता थानाध्यक्ष विश्वनाथ प्रताप सिंह व कस्बा इंचार्ज राजेश सिंह अपने पुलिस जवानों के साथ सभी कार्यकर्ताओं को तालाब के पास पाबंद किया। पुलिस प्रशासन द्वारा विरोध करने वाले नेताओ को नजरबंद कर देने की बात भी सामने आ रही है।

Next Story
Share it