वाराणसी जिला किसान सभा ने देश में चल रहे किसान आंदोलन के समर्थन में निकाला जुलूस

  • whatsapp
  • Telegram


उप जिलाधिकारी राजातालाब को महामहिम राष्ट्रपति के नाम 6 सूत्री मांग पत्र सौंपा

रोहनिया-वाराणसी जिला किसान सभा के जिलामंत्री कामरेड राम जी सिंह तथा संयुक्त मंत्री डॉक्टर शिव शंकर शास्त्री व उप समिति के सदस्य लालमणि वर्मा के के नेतृत्व में द्वारा देश में चल रहे किसान आंदोलन के समर्थन में बिरभानपुर ओदार स्थित गांव से किसानों का जुलूस निकाल कर राजातालाब तहसील पर उप जिलाधिकारी के कार्यालय में पहुंचकर महामहिम रामनाथ कोविंद राष्ट्रपति के नाम 6 सूत्रीय किसानों का मांग पत्र को उप जिलाधिकारी मणिकन्डन ए को सौपा। जिसके माध्यम से महामहिम राष्ट्रपति से मांग किया गया कि कृषि उपज वाणिज्य और व्यापार कानून 2020 वापस लिया जाए तथा कृषक मूल्य आश्वासन एवं कृषि सेवा समझौता कानून 2020 वापस लिया जाए ,आवश्यक वस्तु संशोधन अधिनियम 2020 वापस लिया जाए , बिजली कानून 2020 वापस लिया जाए, आंदोलन में गिरफ्तार किसानों एवं किसान नेताओं को रिहा किया जाए तथा उनके ऊपर लगाए गए मुकदमा को वापस लिए जाय।जिसके दौरान जिला मंत्री किसान सभा कामरेड रामजी सिंह ने बताया कि इस ठंड के मौसम में सरकार द्वारा आंदोलनरत किसानों के ऊपर ठंडे पानी का बौछारें तथा आंसू गैस के गोले छोड़े जा रहे हैं ऐसा लग रहा है कि जैसे इस देश का अन्नदाता अपराधी और जुल्मी है। सरकार किसानों के प्रति ऐसा व्यवहार करना अनुचित है।

इस अवसर पर मुख्य रुप से जिला किसान सभा महामंत्री रामजी सिंह ,संयुक्त मंत्री किसान सभा डॉ शिव शंकर शास्त्री,श्री राम पाल,रमाशंकर सिंह,डॉ हौसला प्रसाद, कमला प्रसाद,बेचन प्रसाद, लालमणि वर्मा सदस्य समिति, कामरेड रामचंद्र शास्त्री, सोहन लाल गुप्ता, माता प्रसाद, बचानू, मुनीलाल, शंकर, गोवर्धन, दूधनाथ इत्यादि लोग शामिल रहे।

Next Story
Share it