अर्दली बाजार विद्युत उपकेंद्र पर विद्युत मजदूर पंचायत द्वारा सांकेतिक धरना प्रदर्शन

  • whatsapp
  • Telegram
  • koo


वाराणसी! कैंट थाना अंतर्गत अर्दली बाजार विद्युत उपकेंद्र पर विद्युत मजदूर पंचायत द्वारा सामूहिक रुप से सांकेतिक धरना प्रदर्शन किया गया जिसमें मंडल मंत्री ने बताया की पूर्व मे पूर्वांचल विद्युत निगम लिमिटेड के प्रबंधक द्वारा जो टेंडर पारित किया गया था उसमें मेसर वन प्राइम भोपाल को सभी बिजली घरों पर ऑपरेटरों के साथ टेंडर अनुसार व्यवस्थित किया गया था और ज़िसमे नियामानुसार सभी एस .एस .ओ के साथ एक हेल्पर तैनात किया जाता हैं ताकी किसी भी घटना को घटित होने से पहले रोका जा सके|

लेकिन प्रत्येक मंडल में कहीं भी ऐसे सो के साथ कोई भी हेल्पर चाहे वह सरकारी हो या प्राइम वन अनुसार टेंडर प्रीत हो कहीं भी हेल्पर नहीं रखा गया है अपने 23 सूत्री मांग को लेकर के मंडल मंत्री ने सभी बिजली घरों केंद्रों पर टेंडर द्वारा प्रभावी निर्देशों का पालन हेतु सभी विद्यूत अभियंताओं से मांग की है जिसमें जल्द से जल्द खाली कोटा हेल्परो के लिए भरा जाए और उप केंद्रों को प्रभावी निर्देशों के अनुसार स्वचालित किया जाए ताकि द्वीपक्षी तालमेल बैठाया जा सके

Next Story
Share it