एलयू में रक्तदान शिविर का हुआ आयोजन

  • whatsapp
  • Telegram
एलयू में रक्तदान शिविर का हुआ आयोजन
X


लखनऊ विश्वविद्यालय में साईं ब्लड बैंक एंड कंपनी, लखनऊ की तरफ से 29 जनवरी 2021 को प्रातः 11:00 से शारीरिक शिक्षा विभाग रक्तदान शिविर लगाया गया, उक्त कैंप का उद्घाटन कुलपति लखनऊ विश्वविद्यालय प्रो. आलोक कुमार राय द्वारा किया गया, सर्वप्रथम डॉ नीरज जैन द्वारा रक्तदान किया गया। विश्वविद्यालय शिक्षकों मे डॉ. अल्पना बाजपाई, डॉ अवधेश कुमार शुक्ला, डॉ प्रमोद कुमार शुक्ला, प्रोफेसर ध्रुव सेन सिंह, शोधार्थियों में राकेश चंद्र राय, आदित्य प्रताप यादव, प्रमेंद्र मिश्रा, छात्रों में शशांक राय, अपर्णा जैन, आकर्षित सक्सेना, सुदीप गिहार सहित 40 लोगों ने रक्तदान किया। उक्त शिविर में लगभग 120 लोगों का चेकअप कराया गया जिसमें ब्लड ग्रुप तथा हीमोग्लोबिन की जांच की गई। इस अवसर पर विभागाध्यक्ष एवं अधिष्ठाता कला संकाय प्रो. बी.के. शुक्ला, अधिष्ठाता छात्र कल्याण प्रो. पूनम टंडन कुलानुशासक प्रो. दिनेश कुमार उपस्थित रहे।

अराधना मौर्या

Next Story
Share it