वाराणसी कांग्रेसजनों ने दी राष्ट्रपिता महात्मा गांधी जी को विनम्र श्रद्धांजलि

  • whatsapp
  • Telegram
  • koo
वाराणसी कांग्रेसजनों ने दी राष्ट्रपिता महात्मा गांधी जी को विनम्र श्रद्धांजलि


वाराणसी जिला व महानगर कांग्रेस कमेटी के संयुक्त तत्वाधान में टाउनहॉल मैदान में सहस्राब्दि के महामानव तथा सत्य और अहिंसा के पुजारी राष्ट्रपिता महात्मा गांधी व मां कस्तूरबा जी की प्रतिमा के समक्ष (73वीं ) पुण्यतिथि शहीदी दिवस के रूप में मनाई गयी श्रद्धाजंलि सभा की शुरुआत राष्ट्रपिता महात्मा गांधी जी के बेहद प्रिय भजन "रामधुन" "रघुपति राघव राजा राम पतित पावन सीता राम" के साथ हुई सायरन बजने पर उपस्थित सभी सम्मानित गणमान्यजनों ने राष्ट्रपिता की पावन स्मृति में दो मिनट का मौन धारण कर उन्हें अपनी विनम्र श्रद्धांजलि अर्पित की गई ततपश्चात किसान आंदोलन के समर्थन में कांग्रेस जनों ने अपने हाथ मे हरी पट्टी व सर पर हरी टोपी लगाकर किसान आंदोलन का समर्थन किया गया l

पूर्व विधायक अजय राय ने कहा आज हम सब देश की आजादी में अपना महत्वपूर्ण भूमिका निभाने वाले महात्मा गांधी जी की पुण्यतिथि पर नमन करते हैं साथ ही साथ लगातार इस सरकार में किसानों का हनन हो रहा है उसका हम सब विरोध करते हुए किसान भाइयों के समर्थन में हर लड़ाई में हम सब साथ खड़े हैं

जिसमें प्रमुख रुप से पूर्व विधायक अजय राय, प्रदेश अध्यक्ष सेवादल प्रमोद पाण्डेय, जिला अध्यक्ष राजेश्वर पटेल, महानगर अध्यक्ष राघवेंद्र चौबे, दुर्गा प्रसाद गुप्ता,जितेंद्र सेठ,फसाहत हुसैन बाबू, मनोज दृवेदी, साजिद अंसारी, मनीष मोरलिया,रीतू पांडेय,दिलीप चौबे,ओम प्रकाश ओझा, पूनम कुण्डू,प्रमोद वर्मा, राजेश गुप्ता,लालजी यादव,बृजेश पाण्डेय, आनंद पाठक,विनोद सिंह कल्लू,रोहित दुबे,विनीत चौबे, चक्रवर्ती पटेल, बृजेश कुमार जयसवाल बृजेश पांडे, किशन यादव, मनोज यादव, हनुमंत चौबे, मोहम्मद इरफान, मोहम्मद उज्जैर, अश्विनी यादव, विकास पांडेय समेत सैकड़ों कार्यकर्ता मौजूद थे।।

Next Story
Share it