वसूली से त्रस्त चालकों का हंगामा
सारनाथ थाना क्षेत्र के पुराना आर टी ओ के समीप बुधवार शाम 7:30 बजे ट्रैक्टर चालकों ने खुब हंगामा किया. चालकों के अनुसार ट्रैफिक इंस्पेक्टर धर्मेन्द...


सारनाथ थाना क्षेत्र के पुराना आर टी ओ के समीप बुधवार शाम 7:30 बजे ट्रैक्टर चालकों ने खुब हंगामा किया. चालकों के अनुसार ट्रैफिक इंस्पेक्टर धर्मेन्द...
सारनाथ थाना क्षेत्र के पुराना आर टी ओ के समीप बुधवार शाम 7:30 बजे ट्रैक्टर चालकों ने खुब हंगामा किया. चालकों के अनुसार ट्रैफिक इंस्पेक्टर धर्मेन्द कुमार राय द्वारा ट्रैक्टर चालकों से चेकिंग के नाम पर जबरजस्ती वसूली की जाती है़.एवं चालकों द्वारा धनराशि न देने पर पहिए में कील चुभा दिया जाता है़. प्राप्त जानकारी के अनुसार सारनाथ थाना अंतर्गत पुराना आर टी ओ एवं चन्द्रा चौराहे के पास ईंट मंडी लगती है |
-.
आज शाम लगभग 7:00 बजे ट्रैफिक इंस्पेक्टर द्वारा जबरजस्ती अजय यादव आशापुर निवासी का ट्रैक्टर लेकर जा रहे थे. जिससे कि ₹5000 की मांग कर रहे थे ना देने पर उसका ट्रैक्टर पंचर कर दिया . नाराज चालकों का रुख देख ट्रैफिक इंस्पेक्टर भाग खड़े हुए एवं जाते जाते ट्रैक्टर को पंचर करके चले गए. ट्रैक्टर चालकों का आरोप है कि यह टीआई आए दिन हम लोगों से वसूली करता है एवं परेशान करता है. इसी से नाराज ट्रैक्टर चालकों ने रास्ता जाम कर दिया |
.सारनाथ पुलिस ने मौके पर पहुंच कर चालकों को समझाया एवं रास्ता खुलवाया .ईट व्यापारियों के साथ साथ ट्रैक्टर चालकों में टीआई के खिलाफ जबरदस्त आक्रोश है.प्रकरण में एस पी ट्रैफिक श्री श्रवण कुमार ने बताया कि मामले अभी मेरे संज्ञान में नहीं है़. फिर भी जांच करायी जायेगी एवं दोषियों के विरूद्घ कार्यवाही की जायेगी