कंगना का तीखा वार, कहा लता जी को बीच में ना लाया जाए

  • whatsapp
  • Telegram
कंगना का तीखा वार, कहा लता जी को बीच में ना लाया जाए
X


बड़े पर्दे की सबसे विवादित क्वीन कंगना रणौत ने अपने एक इंटरव्यू कुछ खुलासे किए हैं। उसमें उन्होंने बताया है कि किसी किसान को आतंकवादी कहने पर अंतरराष्ट्रीय कंपनियों के करोड़ों के सौदे खो दिए। जिसके लिए उन्हें काफी नुकसान भी झेलना पड़ा। लेकिन उन्हें इसका जरा भी दुख नहीं हैं। इसके साथ ही उन्होंने स्वर कोकिला लता मंगेशकर को लेकर भी अपनी प्रतिक्रिया दी।

दूसरी ओर विदेशी सेलेब्स को लेकर लता मंगेशकर की टिप्पणी पर कंगना ने प्रतिक्रिया भी दी। कंगना ने कहा कि लता जी कोई साधारण गायिका नहीं हैं। उन्हें राजनीतिक मामलों में घसीटना अनुचित है। साथ ही उसे खुले तौर पर राजनीतिक चर्चा में लाना सही नहीं है। और खास तौर पर तब तो बिल्क़ुल न जब वह 91 साल की हो गई हैं और अपने घर तक ही सीमित है।

अदिती गुप्ता

Next Story
Share it