मुख्यमंत्री ने शहर में हो रहे निर्माण कार्यो का स्थलीय निरीक्षण किया

  • whatsapp
  • Telegram
X




वाराणसी। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ रविवार को देर रात 9.15 बजे वाराणसी शहर में चल रहे विकास कार्यो का स्थलीय निरीक्षण करने निकले। निरीक्षण के दौरान वे सबसे पहले कालभैरव मंदिर में विधिवत दर्शन पूजन किये।काशी के कोतवाल काल भैरव एवं देवाधिदेव महादेव श्री काशी विश्वनाथ मंदिर में दर्शन पूजन किया तथा श्री काशी विश्वनाथ कॉरिडोर निर्माण कार्य के प्रगति का स्थलीय निरीक्षण किया तथा अगस्त, 2021 तक हर हालत में पूरा कराए जाने का निर्देश दिया।

मुख्यमंत्री ने मणिकर्णिका घाट तक पदयात्रा कर हो रहे कार्य को देखा। कॉरिडोर निर्माण कार्य प्रगति की कमिश्नर दीपक अग्रवाल ने मुख्यमंत्री को विस्तार से अवगत कराया।

मुख्यमंत्री ने कबीरचौरा स्थित पिपलानी कटरा के पास हो रहे शाही नाला के सफाई एवं निर्माण कार्य का जायजा लिया। उन्होंने मौके पर मौजूद गंगा प्रदूषण नियंत्रण इकाई के अधिकारियों को युद्ध स्तर पर अभियान चलाकर तत्काल शाही नाला के कार्य को पूरा कराए जाने का निर्देश दिया। सिटी स्टेशन के पास हो रहे सड़क निर्माण कार्य का भी मुख्यमंत्री ने औचक निरीक्षण किया।

निरीक्षण के दौरान पर्यटन मंत्री डॉक्टर नीलकंठ तिवारी, अपर मुख्य सचिव गृह अवनीश कुमार अवस्थी, कमिश्नर दीपक अग्रवाल, जिलाधिकारी कौशल राज शर्मा सहित अन्य अधिकारी उपस्थित रहे।

Next Story
Share it