संविदा कर्मी रोहित बिंद के मौत के बाद विद्युत कर्मचारियों ने लगाया गंभीर आरोप कहा रोहित बिंद के मौत के पीछे सिस्टम जिम्मेदार

  • whatsapp
  • Telegram
X





वाराणसी : नगर निगम उपकेंद्र के सामने 6 फरवरी को विद्युत दुर्घटना के कारण संविदा कर्मी रोहित बिंद के मौत के मामले में राज्य मंत्री ने नाराजगी जाहिर की. जिसके बाद जेई को निलंबित कर दिया गया. जेई को निलंबित को बहाली की मांग को लेकर आज सिगरा स्थित नगरीय विद्युत खंड द्वितीय कार्यालय स्थित एग्जीक्यूटिव इंजीनियर का जूनियर इंजीनियर का घेराव किया.|

सिगरा स्थित नगर निगम उपकेंद्र के सामने 6 फरवरी को संविदा कर्मी रोहित बिंद के विद्युत लापरवाही की वजह से मौत हो गई थी. जिसमें लापरवाही के मामले में निलंबित जेई को बहाल करने की मांग को लेकर राज्य विद्युत परिषद जूनियर इंजीनियर संगठन के बैनर तले जूनियर इंजीनियर धरना प्रदर्शन किया . धरना गत जूनियर इंजीनियर ने निलंबित जेई को बहाल करने की मांग की |

Next Story
Share it