एलडीए की वेबसाइट पर हैक न होने के होंगे विशेष इंतजाम

  • whatsapp
  • Telegram
एलडीए की वेबसाइट पर हैक न होने के होंगे विशेष इंतजाम
X



लखनऊ विकास प्राधिकरण की वेबसाइट से छेड़छाड़ करना अब आसान नहीं होगा। अभी तक इसकी आडिट ही नहीं करायी गई।वेबसाइट में कई नई जानकारियां जोड़ी जाएंगी, इसे हैक न किया जा सके इसके लिए विशेष प्रबंध किए जाएंगे, इस संबंध में एक नई कंपनी ने एलडीए के सचिव व कंप्यूटर सेल से जुड़ अफसरों के समक्ष अपना प्रजेंटेशन दिया है। एनआईसी से भी संपर्क किया जा रहा है।


सरकार के कई महत्वपूर्ण विभागों की वेबसाइट का जिम्मा सरकारी संस्था एनआईसी को दिया गया है, नगर निगम ने भी हाउस टैक्स भुगतान के लिए एनआईसी का ही सहयोग लिया है, मगर एलडीए ने निजी संस्था को महत्वपूर्ण काम दे दिया था,तत्कालीन उपाध्यक्ष ने एलडीए का नया पोर्टल तैयार कराया था,|

इसके बाद से फर्जी समायोजन के हजारों मामले सामने आते रहे हैं, बताया जा रहा है कि नई वेबसाइट में शहर में नजूल की जमीनें, इम्प्रूवमेंट ट्रस्ट व गार्डन लीज की जमीनों की समग्र जानकारी होगी। एलडीए ने किसे भूखंड बेचा और संबंधित व्यक्ति ने उसे कितनी बार बेचा, इसका भी ब्योरा साइट पर उपलब्ध कराने का प्रयास होगा।

यही नहीं योजना कितने एकड़ की है, किस सेक्टर में कितने भूखंड आवासीय, वाणिज्य व मिश्रित भू उपयोग के हैं, नामांतरण, भूखंड के एवज में जमा हुई राशि संबंधित आवंटी व अफसर देख सचिव पवन कुमार गंगवार ने बताया कि आवंटी व प्राधिकरण के बीच जो संवादहीनता अभी बची है, उसे दूर करने का प्रयास है, कोशिश की जा रही है कि आवंटी को अपने घर से ही एलडीए से जुड़ी संपूर्ण जानकारी उपलब्ध हो सके।

अदिती गुप्ता

Next Story
Share it