अनियंत्रित ट्रेक्टर ने मासूम को रौंदा, मौत

  • whatsapp
  • Telegram
अनियंत्रित ट्रेक्टर ने मासूम को रौंदा, मौत
X




लोहता :थाना क्षेत्र के खेवशीपुर गांव में कल सोमवार की सुबह करीब 10 बजे हरहुआ से जंसा की तरफ जा रहे अनियंत्रित ट्रैक्टर ने घर के पास खेलते हुये रिंग रोड पर चले गये 22 माह के मासूम को रौंद दिया। मौके पर ही उसकी मृत्यु हो गई।सूचना पा कर तत्काल घटना स्थल पर थानाध्यक्ष लोहता विश्वनाथ प्रताप सिंह और जन्सा थाने की पुलिस पहुच गई।आक्रोशित ग्रामीणों ने ट्रैक्टर चालक को दबोच लिया और धुनाई करने के बाद लोहता पुलिस को सौंप दिया।

बताया जाता है कि सोमवार को सुबह 10 बजे खाली ट्रैक्टर ट्राली सहित चालक हरहुआ की तरफ से तेज गति से निर्माणाधीन रिंग रोड से जंसा की तरफ जा रहा था। खेवशीपुर गांव निवासी मोहन पटेल का मासूम पुत्र शिवा (22 माह) सड़क किनारे घर के सामने खेलते हुये रिंग रोड पर जा पहुचा जहा अनियंत्रित ट्रैक्टर ने उसे रौंद दिया।

मासूम की मौत की सूचना पर भीड़ जुट गई। थानाध्यक्ष विश्वनाथ प्रताप सिंह सहित क्षेत्र के भाजपा नेता भानू शंकर पटेल व सुनील सिंह के समझाने पर ग्रामीण मान गये। ट्रेक्टर स्वामी और मृत मासूम के बीच लिखित रूप से सुलह करा दिया।लोहता पुलिस पंचनामा के बाद शव परिजनो को मृत संस्कार के लिये सौप दिया। मासूम की मौत से पिता मोहन पटेल मां ज्ञानती देवी बहन अन्नू पटेल सहित परिजनो का रो रोकर बुरा हाल रहा।

Next Story
Share it