प्रिन्सिपल/सुपरेंटेंडेंट प्रो. नीलम गुप्ता ने लगवाया कोविशील्ड का टीका लाभार्थियों को किया उत्साहित
•वाराणसी, 15 फरवरी २०२१: जिले के 33 स्वास्थ्य केन्द्रों पर 3379 लाभार्थियों को लगा कोविड का टीका लक्ष्य के सापेक्ष आज 29 फीसदी हुआ टीकाकरण...


•वाराणसी, 15 फरवरी २०२१: जिले के 33 स्वास्थ्य केन्द्रों पर 3379 लाभार्थियों को लगा कोविड का टीका लक्ष्य के सापेक्ष आज 29 फीसदी हुआ टीकाकरण...
•वाराणसी, 15 फरवरी २०२१: जिले के 33 स्वास्थ्य केन्द्रों पर 3379 लाभार्थियों को लगा कोविड का टीका लक्ष्य के सापेक्ष आज 29 फीसदी हुआ टीकाकरण ।जिलाधिकारी श्री कौशल राज शर्मा के निर्दशन में जिले में कोविड-19 टीकाकरण के महा अभियान में हेल्थ केयर वर्करों को कोवि शील्ड का टीका चरणबद्ध तरीके से लगाया जा रहा है।
इसी क्रम में आज मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. वीबी सिंह ने जिला महिला चिकित्सालय,पंडित दीन दयाल चिकित्सालय, पाण्डेयपुर,प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र चौकाघाट, महाश्वेता हॉस्पिटल, इएसआईसी हॉस्पिटल, सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र शिवपुर सहित राजकीय आयर्वेदिक कॉलेज चौकाघाट का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान उन्होने सभी प्रभारी चिकित्सा अधिकारियों को निर्देशित किया कि आज लाभार्थियों को ज्यादा से ज्यादा टीका लगवाने में सहयोग करें।
मुख्य चिकित्सा अधिकारी ने बताया कि आज जिले के 33 स्वास्थ्य केन्द्रों पर 3379 लाभार्थियों (हेल्थ केयर वर्कर) का टीकाकरण किया गया। इन केन्द्रों पर 78 सत्र आयोजित किए गए, जिसमें 11483 लाभार्थियों के सापेक्ष 29 फीसदी टीकाकरण किया गया।
इसी क्रम में आज राजकीय आयुर्वेदिक मेडिकल कॉलेज एण्ड हॉस्पिटल की प्रो. नीलम गुप्ता ने कोविशील्ड का टीका लगवाया। टीकाकरण के पश्चात वह ओब्जर्वेशन कक्ष में डॉक्टरों की निगरानी में रहीं। उन्होने बताया कि कोरोना वैक्सीन लगवाने के बाद उन्हें किसी भी प्रकार की कोई परेशानी नहीं हुई है। उन्होने सभी लाभार्थियों को भी प्रोत्साहित किया कि सभी लोग आगे आएं और इस टीकाकरण कार्यक्रम में बढ़-चढ़कर हिस्सा लें।
इसके अलावा जिला महिला चिकित्सालय में कार्यरत एएनएम रानी कुँवर श्रीवास्तव ने भी कोविडशील्ड का पहला टीका लगवाया है। टीकाकरण के पश्चात वह ओब्जर्वेशन कक्ष में डॉक्टरों की निगरानी में रहीं। उन्होने बताया कि मैं 16 जनवरी से लगातार टीकाकरण कर रहीं हूँ अभी तक किसी भी लाभार्थी को कोई समस्या नहीं हुई। स्वस्थ महसूस करने के पश्चात उन्होने कहा कि कोरोना वैक्सीन लगवाने के बाद उन्हें किसी भी प्रकार की कोई परेशानी नहीं हुई है।
सोमवार को हुये टीकाकरण की उपलब्धि इस प्रकार है-
1. सीएचसी अराजीलाइन में 446 के सापेक्ष 41
2. पीएचसी बड़ागांव में 160 के सापेक्ष 152
3. पीएचसी पिंड्रा में 30 के सापेक्ष 25
4. सीएचसी चोलापुर में 122 के सापेक्ष 53
5. सीएचसी काशी विद्यापीठ में 180 के सापेक्ष 103
6. सीएचसी मिसिरपुर में 588 के सापेक्ष 79 (43 दूसरी डोज़ )
7. सीएचसी चिरईगाँव में 269 के सापेक्ष 73
8. सीएचसी हाथी बाज़ार में 344 के सापेक्ष 126 (80 दूसरी डोज़ )
9. शहरी सीएचसी दुर्गाकुंड में 444 के सापेक्ष 92
10. शहरी सीएचसी चौकाघाट 369 के सापेक्ष 149
11. प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र हरहुआ में 556 के सापेक्ष 295
12. बीएलडबल्यू केन्द्रीय अस्पताल में 600 के सापेक्ष 199
13. एलबीएस हॉस्पिटल रामनगर में 16 के सापेक्ष 16
14. हेरिटेज इंस्टीट्यूट में 21 के सापेक्ष 113 (56 दूसरी डोज़)
15. दीन दयाल उपाध्याय राजकीय चिकित्सालय में 281 के सापेक्ष 155 (79 दूसरी डोज़ )
16. रामकृष्ण मिशन हॉस्पिटल में 147 के सापेक्ष 27
17. शुभम हॉस्पिटल में 70 के सापेक्ष 70
18. आयुर्वेद कॉलेज में 600 के सापेक्ष 159
19. केयर हॉस्पिटल में 459 के सापेक्ष 38
20. महाश्वेता हॉस्पिटल में 400 के सापेक्ष 139
21. जिला महिला चिकित्सालय में 558 के सापेक्ष 201 (73 दूसरी डोज़)
22. आशीर्वाद हॉस्पिटल में 68 के सापेक्ष 68
23. एपेक्स हॉस्पिटल में 735 के सापेक्ष 143
24. ओरियाना हॉस्पिटल में 88 के सापेक्ष 13
25. शहरी पीएचसी शिवपुर में 372 के सापेक्ष 68
26. गैलेक्सी हॉस्पिटल में 254 के सापेक्ष 73
27. एसवीएम हॉस्पिटल भेलूपुर में 293 के सापेक्ष 115
28. सूर्या हॉस्पिटल में 37 के सापेक्ष 5
29. पॉपुलर हॉस्पिटल में 600 के सापेक्ष 100
30. प्रिया हॉस्पिटल में 525 के सापेक्ष 67
31. बनारस हिन्दू यूनिवर्सिटी में 841 के सापेक्ष 245 (32 दूसरी डोज़)
32. ईएसआईसी हॉस्पिटल हरहुआ 75 में 33 के सापेक्ष
33. ट्रामा सेंटर बीएचयू में 371 के सापेक्ष 144