टॉवरों से उत्सर्जित विकिरणों पर जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन

  • whatsapp
  • Telegram
टॉवरों से उत्सर्जित विकिरणों पर जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन
X


मोबाइल टावरों से निकलने वाली विकिरणों के विषय में आम जनता के बीच भ्रन्तिओं को दूर करने के उद्देश्य से दूरसंचार विभाग, एल एस ए द्वारा दूरसंचार से सम्बंधित एक जन जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन आर आर इंस्टिट्यूट ऑफ़ मॉडर्न टेक्नोलॉजीज, लखनऊ में किया गया।

यह कार्यक्रम यतीश कथेरिया, उप महानिदेशक की अगुवाई में किया गया। इस कार्यक्रम में दूरसंचार से सम्बंधित विभिन्न जानकारियां दी गईं । प्रसून चंद्रा, निदेशक ने इन विकिरणों के विषय में आम जनता के बीच भ्रन्तिओं को दूर करते हुए उपस्थित श्रोताओं को यथार्थ से अवगत कराया।

इस सम्बन्ध में उत्सर्जित विकिरण की निगरानी दूरसंचार विभाग द्वारा की जाती है और मानकों का अनुपालन सख्ती से कराया जाता है। कोई भी व्यक्ति अपने नज़दीकी मोबाइल टॉवरों के अधिक विकिरण की जानकारी दूरसंचार के वेब पोर्टल tarangsanchar. gov.in से प्राप्त कर सकता है।

ऑनलाइन जानकारी से संतुष्ट न होने की दशा में कोई भी नागरिक विकिरण के स्तर की जाँच शुल्क जमा करा के करा सकता है। यह शुल्क 4000 रू प्रति टावर है और यह सुविधा पूरे भारत वर्ष में उपलब्ध है।

अराधना मौर्या

Next Story
Share it