ऋषभ पंत ने लगाया टेस्ट करियर का तीसरा शतक

  • whatsapp
  • Telegram
  • koo
ऋषभ पंत ने लगाया टेस्ट करियर का तीसरा शतक

इंग्लैंड के बीच टेस्ट मैच में विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत ने शानदार शतक लगाया. पंत ने इसी के साथ अपने टेस्ट करियर का तीसरा शतक लगाया है |ऋषभ पंत ने 118 गेंदों का सामना करते हुए अपना शतक पूरा किया जिसमें 2 छक्के 13 चौके लगाए. ऋषभ पंत के करियर की ये तीसरे टेस्ट सेंचुरी है जबकि भारत में उनकी पहली सेंचुरी है. हालांकि ऋषभ पंत अपनी पारी को आगे तक नहीं 101 रनों पर पवेलियन लौट गए |

पंत ने इंग्लैंड के खिलाफ इस पारी से पहले अभी तक 91,11, 58, 8,1 रनों का योगदान दिया हैऋषभ पंत के लिए शतक काफी अहम है क्योंकि इससे पहले वो चार बार 90 में आउट हो चुके हैं |नरेंद्र मोदी स्टेडियम में चौथे टेस्ट मैच में सीरीज पर कब्जा कर विश्व टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल में पहुंचने के लिए मैदान में उतरी है |

भारत को चेन्नई में खेले गए पहले मैच में हार का सामना करना पड़ा था, जबकि उसने दूसरे और तीसरे टेस्ट में जीत हासिल कर सीरीज पर 2-1 से बढ़त बनाई थी. भारत अगर यह मुकाबला जीत जाता है या इसे ड्रॉ कराकर सीरीज 2-1 से अपने नाम करता है तो वह डब्ल्यूटीसी के फाइनल में पहुंच जाएगा, जहां उसका सामना जून में न्यूजीलैंड की टीम से होगा जो पहले ही फाइनल में पहुंच चुकी है.

Next Story
Share it